गणेश विसर्जन से लौट रहे ग्रामीणों को बोलेरो ने रौंदा, 3 की मौत, दर्जनों घायल

गणेश विसर्जन कार्यक्रम

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में गणेश विसर्जन कार्यक्रम से लौट रहे ग्रामीणों पर बड़ा हादसा हो गया। बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जुरूड़ांड़ में तेज रफ्तार बोलेरो ने भीड़ को रौंद दिया। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।

पर्व की खुशियां मातम में बदलीं

ग्राम जुरूड़ांड़ में बड़ी संख्या में ग्रामीण गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए पहुंचे थे। विसर्जन के बाद सभी लोग नाचते-गाते घर लौट रहे थे। तभी तेज रफ्तार बोलेरो (CG 15 CR 1439) ने अचानक भीड़ को कुचल दिया। इस घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और माहौल मातम में बदल गया।

गणेश विसर्जन
गणेश विसर्जन

चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा

हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन सहित मौके से भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।

घायलों का इलाज जारी

घायलों को बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। वहीं गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। गणेशोत्सव की खुशियां अचानक मातम में बदल जाने से ग्रामीण शोक में हैं।

CG Breaking News: रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में ED की बड़ी कार्रवाई, 8-10 स्थानों पर छापेमारी

ये भी पढ़ें...

Edit Template