होम

ब्रेकिग: 12 वीं की छात्रा को दो बाइक सवारोें ने एसिड से किया हमला

रायगढ़। 12वीं क्लास की एक छात्र पर शुक्रवार को दो अज्ञात बाइक चालकों ने एसिड से हमला कर दिया। छात्रा फिलहाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुसौर विकासखंड के जतरी स्कूल में पढ़नेवाली पीड़िता जब स्कूल से वापस आ रहीं थी तभी गांव के बाहर उन लोगों ने उस पर हमला कर दिया। इस मामले में पुसौर थाने को सूचना दे दिया गया है लेकिन इस पर अब तक FIR होने की जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है।

शंकरपाली गांव की रहने वाली  छात्रा शुक्रवार को स्कूल जा रही थी। घर से कुछ ही दूरी पर एक बाइक में दो युवक पहुंचे और रास्ता रोक दिया। दोनों ने मुंह कपड़ा बांधे हुए थे।

एक युवक शीशी निकाल उसका ढक्कन खोलने लगा। इससे पहले कि छात्रा कुछ समझ पाती उसने वो शीशी छात्रा की ओर उछाल दी और वहां से फरार हो गए।

  • एसिड छात्रा के फेस के कुछ हिस्से और गले पर पड़ा।
  • तेजी से जलन के होने के बाद वो चीखी।
  • आसपास काम कर रहे लाग जमा हो गए। तुरंत उसके परिजनों को सूचित किया गया।
  • परिजनों ने उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे
  • शनिवार को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
  • पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले भी एक युवक ने उसपर कुछ केमिकल फेंका था
  • जिसकी कुछ बूंदे ही कपड़ों पर पड़ी।
  • वो स्पॉट काला हो गया था। छात्रा इस बात को इग्नोर कर दी थी।
  • छात्रा का कहना है कि उसका किसी से कोई अफेयर नहीं था और न ही किसी के साथ उसका झगड़ा हुआ था।
  •  हालांकि परिजनों ने मामले में अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। बाइक सवार कौन थे ये भी अज्ञात है।

ये भी पढ़ें...

webmorcha

आपका मित्र कितना विश्वासपात्र, कितना झूठा? 6 संकेतों से करें स्वार्थी दोस्त की पहचान, इन 6 संकतों से पहचान सकते हैं कि आपका दोस्त

acid attekbreaking-two-bike-riders-attack-acid-attack-on-12th-studentraighadएसिड अटैकब्रेकिग: 12 वीं की छात्रा को दो बाइक सवार ने एसिड से किया हमलारायगढ़
Verified by MonsterInsights