बागबाहरा से रवि सेन की रिपोर्ट
महासमुंद। शनिवार की सुबह 9 बजे जंगली भालू बागबाहरा शहर में घुस गया। जिससे वार्डवासियों और राहगीरों में हड़कंप मच गया है। वन विभाग की टीम भालू को खदेड़ने जुटी है। बताया गया कि वार्ड 2 में पहले लोगों ने भालू को देखा इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। भालू देखने लोगों और वार्डवासियों की भीड़ भी लग गई। दहशतजदा लोगों ने भालू आने की खबर पुलिस और वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग के अफसर और कर्मचारी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि अभी भालू थाना के पीछे वाले क्षेत्र में है। जो एक कटीले तार में जाकर फंस गया है।
http://खट्टा हाईस्कूल उन्नयन में पहुंचे विमल और पूनम, ग्रामीणों ने कहा शिक्षक भी दें दाे साहब
सबसे नीचे देखिए तस्वीर…
हालांकि लोगों की अधिक संख्या जुट जाने के कारण भालू भी इधर-उधर भटक रहा है। उसे बाहर निकलने का जगह ही नहीं मिल रहा।
http://वृष राशि के जातक लेन-देन में रखें सावधानी, मिथुन राशि के जातक का दिन अच्छा
यहां मची हडकंप

बागबाहरा शहर के सबसे रिहायशी इलाका थाना पारा के मुख्य सड़क पर जब भालू पहुंचा तो यहां लोगों में हड़कंप में मच गया था।
वर्तमान स्थिति में बताया जा रहा है कि शांति नगर सरस्वती स्कूल के पास है। थाना परिसर के कांटा तार में भालू फंसा हुआ है। जिसे वन विभाग की टीम निकालने की कोशिश कर रहा है।
http://डा. विमल ने कहा पौधें लगाने से ही नहीं, वृक्ष बनने तक देखभाल करें तब सार्थकता होगी पूरी
बताया जा रहा है कि भालू थक चुका है, वह चलने की स्थिति में नहीं है। जिसे कांटा तार में फंसने की बात कही जा रही है। हालांकि अभी तक भालू के शहर में घुसने से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
टीम तैनात
वन विभाग से डिप्टी रेंजर मोती साहू, उदय नाग डडसेना, लोकेंद्र आवड़े, नीलकंठ दीवान के अलावा भालू एक्पर्ट पिंटू चंद्राकर मौजूद है।
आगे की भी जानकारी के लिए webmorcha.com पर पढ़ते रहिए