महासमुंद। गुरुवार की शाम हाइवे खट्टी मोड़ के पास एक पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्ककर मार दी। जिससे एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक गंभीर अवस्था में इलाज जारी है। बतादें कि पिकअप चालक की तेज रफ्तार और अचानक वाहन को खट्टी रोड में मोड़ देने यह घटना घटित होना बताया जा रहा है।
http://हरियाली लाने खल्लारी विधायक चुन्नीलाल ने स्कूली बच्चों के साथ किया पौधरोपण
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार रजकठ्ठी के रहने वाले हैं, दोनों का उम्र 35 से 40 साल बताया जा रहा है।
जिसमें पारस साहू की मौके पर ही मौत होना बताया जा रहा है। वहीं जितेंद्र गंभीर हालत में है।
http://स्मार्ट फोन मिलने से गदगद हुए ग्रामीण, संसदीय सचिव के साथ लिए सैल्फी फोटो
सूचना के बाद कुछ ही देर में सिटी कोतवाली पुलिस पहुंच गई, दोनों युवकों तत्काल सौ बिस्तर अस्पताल तक भिजवाया गया।
जहां पारस की मौत की पुष्टि डाक्टरों ने की है।
http://मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने की घोषणा: सुपेबेड़ा में खुलेगा उप-स्वास्थ्य केन्द्र
ऐसे हुई घटना
बागबाहरा की ओर से बाइक सवार आ रहे थे, वहीं महासमुंद दिशा की ओर से आ रहे पिकअप चालक अचानक खट्टी दिशा की ओर स्टेरिंग घुमा दिया, बाइक सवार अपने साइड में ही चल रहे थे, उन्हें कुछ समझ आता इसके पहले पिकअप उनको चपेट में ले लिया।
http://सुप्रीम कोर्ट ने नीट पर बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला बदला, काउंसिलिंग की इजाजत
http://सिंह राशि के जातक प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें, पढ़िए आज का राशिफल