बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिजली विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने जूनियर इंजीनियर कृष्ण कुमार गुप्ता को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरोप है कि JE ने बिजली कनेक्शन के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
ACB ने उन्हें रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया और इसके बाद विभागीय कार्रवाई में उन्हें GPM (गौरेला-पेंड्रा-मरवाही) में अटैच किया गया था। अब अधीक्षण यंत्री ने बड़ी कार्रवाई करते हुए JE कृष्ण कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया है।
इस पूरे मामले ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने का संकेत दिया है।
✅ मुख्य बातें संक्षेप में:
-
JE कृष्ण कुमार गुप्ता ने बिजली कनेक्शन के एवज में 15 हजार की रिश्वत मांगी
-
ACB ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया
-
पहले GPM में किया गया था अटैच, अब किया गया निलंबित
-
अधीक्षण यंत्री ने जारी किया निलंबन आदेश