Budhavaar Ke Totake: बुधवार का दिन है बहुत खास दिन माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार, अगर कोई धनवान, करोड़पति बनना चाहते हैं तो लगातार 3 बुधवार तक कर लें यह उपाय। बुधवार का दिन बुध देव की विशेष पूजा अर्चना करने के बाद नीचे दिए उपाय को करने से उपायकर्ता की सात पीढ़ियों को भी धन की कमी नहीं होगी। जानें किस उपाय को करने से कोई बन सकते हैं करोड़पति बना जा सकता है। Budhavaar Ke Totake:
अगर लगातार 3 Wednesday तक बुद्धदेव की आराधना करके उनको प्रसन्न कर लिया जाए तो वे प्रसन्न होकर व्यक्ति को बुद्धि, बल और धन, सुख संपत्ति का वरदान प्रदान करते हैं। उपाय से पूर्व भगवान गणेशजी एवं बुद्ध देव का विधिवत पूजन करें। पूजन के बाद नीचे दिए गए उपाय को करें। इन उपायों को श्रद्धापूर्वक करने से मनचाही सारी कामनाएं पूरी होने लगती है
1- बुधवार को शाम के समय गणेश जी के मंदिर में बुद्ध देव के निमित्त कुछ अन्न का दान करें। ऐसा करने से हमेशा के लिए आपकी किस्मत चमक जायेगी, धनवान बनने के सारे रास्ते खुलने लगते हैं।
अंक गणित से जानें शुक्रवार का लक्की अंक और शुभ रंग क्या होगा
2- बुधवार के दिन अपने घर में हरा मूंग, हरा धनिया, हरा पालक, सरसों का साग, नमक पारे, हरी मिर्च, पपीता एवं अमरूद आदि जरूर लाये एवं किसी गरीब बालक को भेट भी करें।
3- बुधवार के दिन शाम 5 बजे के बाद किसी भी गणेश मंदिर में जाकर सफेद दुर्गा 11 नग सफेद कागज पर रखकर चढ़ा दें। ध्यान रहे बुधवार को भूलकर भी बाजार से हरे पान खरीदकर नहीं लावे, और ना ही पान खाये।
4- Wednesday के दिन मावा बनाना, खीर बनाना, रबड़ी बनाना या इन्हें इन्हें बाजार से घर खरीद कर लावें।
5- Wednesday के दिन भूलकर भी किन्नरों का मजाक या अपमान नहीं करना चाहिए।
6- Wednesday के दिन किसी भी कन्या या स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए। अगर संभव हो तो उन्हें उपहार स्वरूप कुछ भेंट करें या कुछ पैसे भी दे सकते हैं।