महासमुंद। छग शिक्षक महासंघ महासमुद की जिला बैठक अग्रसेन भवन भलेसर रोड महासमुंद में हुई।
- इसमें जिले के सभी विकासखण्डों के प्रतिनिधिमंडल के साथ-साथ जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।
- बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम भारत माता एवं मां सरस्वती के चित्र पर पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
- बैठक में मुख्य रूप से छ.ग.शिक्षक महासंघ के बैनर तले जून में होने वाले प्रांतीय महासम्मेल को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई।
- प्रंतीय सगठन महामंत्री गजेंद्र शर्मा, प्रंतीय उपाध्यक्ष क्रमशःजयंत बारिक, रजनी दीदी, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य खगेन्द्र तारक एवं जिला अध्यक्ष अनिल पटेल ने बैठक का नेतृत्व किया।
महासम्मेलन में शामिल होने किया आग्रह
यहां पढ़िए…शिक्षाकर्मियों के लिए राहत भरी खबर
बैठक में प्रंतीय सगठन मंत्री गजेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश के शिक्षाकर्मियों का संविलियन के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मीडिया के माध्यम से शिक्षाकर्मियों के प्रति सकरात्मक निर्णय कि बात कही है और कुछ ही दिनों में महासम्मेलन की तिथि निर्धारित होने की बात कही।
इसके लिए अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों से संपर्क कर महासम्मेलन में सम्मलित होने का आग्रह करना है।
जिला अध्यक्ष अनिल पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि महासंघ आज बहुत तेज़ी से उभरता हुआ संघठन है, हमारा संघटन एक निश्चित उद्श्यों की प्राप्ति के लिए निरंतर आगे बढ़ रहा है।
इस के लिए अधिक से अधिक सदस्यों की संख्या पर हमें बल देना है।
बैठक को जिला उपाध्यक्ष भुवन कन्नौजे, टंकेस्वर जायसवाल, जिला संयोजिक सविता साहू ने भी संबोधित किया।
बैठक में जुटे शिक्षक
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन जिला सचिव उत्तम वर्मा ने किया।
बैठक में जिला संघटन मंत्री जैनेंद्र चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष क्रमशः अनीता सिन्हा, प्रकाश टंडन, मनीषा चौधरी, सोमदत्त मिश्रा, ब्लॉक सचिव ऋषि पटेल, योगेश जोशी,जयभारत नाग उपस्थित थे।
इसके अलावा अरुण साहू ,प्रियंका नागदेव, प्रीति कर्माकर, राहुल चंद्राकर, राकेश मोहंती, हेमू पटेल, मुकेश निर्मलकर,परस चंद्राकर, सौरभ गुप्ता, राकेश यादव,जगन्नाथ साहू, गायत्री कन्नौजे, रेखा वाजपेई, कल्याणी सोनकर, करुणा साहू,विनोद पटेल, बृजलाल पटेल, चमन चंद्राकर, खम्मनदास यादव आदि उपस्थित थे।