रायपुर। प्रदेश सरकार ने मंगलवार को स्पोर्ट्स एक्सीलेंस, लेमरू एलीफेंट रिजर्व और अबूझमाढ़ में फैसला लेने के साथ-साथ गरीब सवर्णों के लिए भी बड़े फैसले लिए हैं। प्रदेश में गरीब सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण का लाभ मिल पाएगा। मंत्रिमंडल ने इसकी मंजूरी दी है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही प्रदेश के गरीब स्वर्णों को आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
यहां पढ़ें : http://DDCA का बड़ा फैसला, अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा फिरोजशाह कोटला स्टेडियम
जानिए किसे मिलेगा इसका लाभ
गरीब सवर्ण उन्हें ही माना जाएगा, जिनकी सलाना आय 8 लाख रुपए से कम होगी।
कृषि भूमि जिनके पास 5 एकड़ से कम होगी।
1000 वर्गफीट से छोटा मकान होगा।
ग्रामीण क्षेत्र में भी 200 गज का मकान जिनका होगा उन्हें भी गरीब स्वर्ण माना जाएगा।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए छत्तीसगढ़ में लोक पदों एवं सेवाओं में तथा शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश में सीटों का 10 प्रतिशत आरक्षण करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में जनसंख्यात्मक जानकारी एकत्रित करने के लिए एक आयोग गठित किया जाएगा.
आरक्षण में जो बढ़ोत्तरी प्रदेश सरकार ने की है, उसके लिए अध्यादेश लाकर प्रदेश में उसे लागू किया जाएगा। इसके तहत राज्य में अनुसूचित जनजाति को 32 प्रतिशत, अनुसूचित जाति को 13 प्रतिशत और ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks