होम

भूपेश को बताया भ्रष्टाचार का मुखिया, जनसभा में बोले CM साय

CM

जगदलपुर। बस्तर के बकावंड जनसभा में CM विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा. उन्होंने कहा, देश के PM की गारंटी पर आप सभी ने विश्वास जताया और विधानभा जिताया. एक इंजन तो आपने बना दिया दूसरा इंजन भी बनाना है. तीसरी बार PM नरेंद्र मोदी को PM बनाने के लिए महेश कश्यप को सांसद बनाकर भेजना होगा. साय ने कहा, 5 साल कांग्रेस की सरकार रही, 36 वादे किए थे, लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया. यही वजह है कि विधानभा चुनाव में परिणाम मिला.

पिछले चुनाव में हम बस्तर में पिछड़ गए थे, लेकिन इस बार कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है. कांग्रेस लगातार भ्रष्टाचार की है, उनके कितने नेता जेल में है. मुखिया पूर्व CM भूपेश बघेल भ्रष्टाचार का सरगना थे, उन पर भी महादेव एप मामले में FIR दर्ज हो गया है. जब पाक साफ है तो पूर्व CM भूपेश बघेल को डरना नहीं चाहिए. चोर के दाढ़ी में तिनका, लोग कहते हैं कि इनका पूरी की पूरी डाल काली है.

ओडिशा BJP और BJD में इसलिए नहीं बन पाई गठबंधन, ओडिशा में 2 सीटों की रार से बढ़ी तकरार

70 लाख से ज्यादा माताओं के खातों में पैसा

CM साय ने कहा, शराब घोटाले में एक अंदर गए, छत्तीसगढ़ में भी शराब घोटाला हुआ है, अलग अलग शराब के काउंटर लगते थे, अलग अलग पैसे भेजे जाते थे. कांग्रेस की हालत ऐसी है कि मिला हुआ टिकट वापस कर रहे हैं. कांग्रेस के लोगों का लाइन लगा है कि हमको भी BJP में प्रवेश करवा लो. PM मोदी की गारंटी में आप विश्वास किए और 100 दिन के सरकार में हमने गारंटी पूरी की है. 145 मेट्रिक टन धान BJP सरकार ने खरीदा है. इससे पहले कभी खरीदी नहीं हुआ. 70 लाख से ज्यादा माताओं के खातों में पैसा डाला गया. हर महीने के पहले सप्ताह में ही महतारी वदन योजना का पैसा चला जाएगा।

छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर के लिए रिश्वतखोरी, अमरजीत ने12 करोड़ कमाए

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...