Saturday, June 3, 2023
Homeलघु कथाOptical Illusion: अगर आप की नजर बाज जैसे तेज है तो 7...

Optical Illusion: अगर आप की नजर बाज जैसे तेज है तो 7 के बीच छिपे 1 को ढूंढिए

Optical Illusion: Number गेम की एक और शानदार तस्वीर सामने आई है जो ऑप्टिकल इल्यूजन का बेहतरीन उदाहरण बन सकती है. इसमें एक ऐसी जादूगरी दिखाई गई है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी. इस ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर में आपको एक ऐसा नंबर ढूंढ कर बताना है जो तमाम अन्य नंबरों के बीच में छिपाया गया है.

असल में इस तस्वीर में 7 की तमाम संख्या लिखी हुई है. इन संख्याओं के बीच आपको 1 संख्या ढूंढ कर बतानी है. यह संख्या नंबर 1 की है. तस्वीर में सिर्फ एक जगह नंबर 1 लिखा हुआ है और आपसे वही पूछा गया है कि वह कहां लिखा गया है. आप कितना भी ढूंढिए आपको एक जगह ही लिखा हुआ नंबर 1 मिलेगा.

Weekly Finance Horoscope: मेष,मिथुन,कन्या,धनु ,मीन इन 5 राशियों के घर होगी नोटों की बारिश!

तस्वीर की खास बात यह है कि 7 का Number ज्यादा लिखा हुआ, यहां तक कि 7 की संख्या सैकड़ों में लिखी हुई है. इन्हीं 7 के बीच आपको 1 Number ढूंढकर बताना है. अगर आप जवाब बता ले जाएंगे तो आप रियल जीनियस कहलाएंगे और अगर आप ऐसा नहीं कर सकते हैं तो आपको नीचे जवाब दिया जा रहा है.

सच बात यह है कि इस सवाल का जवाब सवाल में ही छिपा हुआ है. जहां 7 Number लिखे हुए हैं वहां 1 नंबर नहीं लिखा गया है. 1 नंबर वहीं लिखा हुआ है जहां अंग्रेजी में आपसे सवाल पूछा गया है.

यानि इस लाइन में ‘Find the 1 in less tahn a minute’ आपका जवाब यही कि इसमें जो 1 लिखा गया है, वही सही जवाब है. अब आप समझ सकते हैं कि शब्दों से कैसा खेला गया है. Optical Illusion:

https://www.youtube.com/c/WebMorcha

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: