शादी में मिला था जेवरात
महासमुंद. रविवार की आधी रात तुमगांव थाना के गांव मालीडीह में एक घर के भीतर घुसकर वहां रखे संदूक को उठा ले गए। घर के पीछे दरवाजे से चोर बाड़ी की ओर गए और संदूक का ताला तोड़ उसमें रखे करीब 4 लाख रुपए के जेवरात को ले उड़े। रात में हुई घटना का किसी को भनक तक नहीं लगी, जबकि जिस परिसर से चोरी हुआ है वहां दो परिवार निवासरत हैं। पुलिस ने बताया देवकुमार पिता राम लाल चंद्राकर प्रधानपाठक् है। इनके पुत्र हितेश चंद्राकर शिक्षा कर्मी है, जो तुमगांव में रहता है।
कमरे में कोई नहीं रहता था
- हितेश के कमरे कभी-कभी खुलता है और इसी कमरे में विवाह के समय मिले संदूक जिसमें सोने-चॉदी के जेवरात मौजूद था।
- तुमगांव पुलिस जांच में जुटी है, आशंका व्यक्त किया जा रहा है जाना-पहचाना व्यक्ति ही इस चोरी को अंजाम दिया होगा।