रायपुर। गौरेला थाना क्षेत्र के सारबहरा कुर्री पारा में Online ठगी का मामला सामने आया है. यहां फर्जी UPI आईडी के जरिए मामा के अकाउंट से भॉचा ने 8 लाख से अधिक की राशि गायब कर दी. शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी भांजा फरार है. ये पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र सारबहरा कुर्री पारा का है. कुर्री पारा के हेमंत कुमार तिवारी एक सहायक शिक्षक हैं. उन्होंने गौरेला थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भांजे अनुराग ने उनके साथ ठगी की है.
monsoon: छत्तीसगढ़ में इस तारीख होगा मानसून की दस्तक, होगी झमाझम बारिश
दरअसल, जनवरी 2023 में घर बनवाने के लिए हेमंत ने लगभग 1057000 रुपए का लोन लिया था. इस बात की जानकारी हेमंत ने अपने भांजा अनुराग को दी थी. अनुराग जनवरी माह से हेमंत के साथ उनके घर रहने आया था. अनुराग को पता था कि हेमंत के अकाउंट में कितना पैसा है. हेमंत का आरोप लगाया है कि उसके भांजे अनुराग ने उसके फोन पर फर्जी UPI आईडी बनाकर रुपए गायब किए है. फर्जी UPI आईडी बनाकर उसने कुल 8 लाख 81 हजार 730 रुपए अकाउंट से गायब कर दिए. आरोपी भांजा MP के शहडोल जिले का रहने वाला है.