महासमुंद। पूर्व MLA एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉ.विमल चोपडा ने कहा कि विभिन्न मार्गो पर पुलिस विभाग द्वारा की जा रही वसूली को लेकर आज छछान मंदिर के सामने लाइन के सैकडो ड्राइवरो ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए लगभग पांच घंटे चक्का जाम रखा। पूर्व MLA डॉ. विमल चोपडा को जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल स्थल पर पहुचे एवं ड्राइवरो से जानकारी लेकर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियो के समक्ष आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि शासन एवं प्रशासन की मिली भगत से वसूली अभियान के कारण लाईन एवं स्थानीय वाहन चालको को भयंकर आर्थिक एवं मानसिक परेशानियो का सामना करना पडता है, एवं कभी कभी तो शारिरिक परेशानी भी झेलनी पडती है।
छत्तीसगढ में हर 20.25 किलोमीटर पर सरकार का अवैध वसूली का अभियान चल रहा है। जिसके कारण कलकत्ता मुबंई के वाहनो प्रति दिन 4 से 5 हजार तक देना पडता है। जिसकी कोई रसीद न मिलने से मालिक इसका भुगतान करने से इनकार कर देता है।
डॉ. चोपडा एवं पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत गोल्डी के साथ वाहन चालको ने प्रशासनिक अधिकारियो से मांग रखी की भविष्य में इस प्रकार की अवैध वसूली न हो इसका ध्यान रखते हुए जिस सिपाही द्वारा ट्रक का कॉच फोडकर ड्राइवर को शारिरिक क्षति पहुचाई गई है ,उसे निलंबित किया जाए। पॉच घण्टे पश्चात उच्च अधिकारियो से चर्चा के बाद मार्ग को खोला गया ।
महासमुंद पुलिस पर लगा अवैध वसूली का आरोप, NH में ट्रक चालकों का हंगामा