Homeछत्तीसगढ़CG: दिल दहलाने वाली Video, पटरी के बीच लेटा पटवारी, गुजर गए...

CG: दिल दहलाने वाली Video, पटरी के बीच लेटा पटवारी, गुजर गए 15 ट्रेन के डिब्बे

बलौदाबाजार। जिले में एक दिल दहला देने वाली Video सामने आया है जिसमे एक पटवारी की जान जाते-जाते बची है। वही इस मंज़र को देख यहा मौजूद लोगों के हांथ-पांव फूल गए थे। THE NEWS MIRROR वेबसाइड के अनुसार निपनिया ‌मे कार्यरत पटवारी सेवक राम जोगांस (57) अपना दफ्तर काम निपटा कर वापस अपने घर हथबंद जाने के लिए निपनिया स्टेशन आ कर टिकट कटा कर प्लेटफार्म एक पर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे, इसी बीच स्टेशन में एक एक्सप्रेस गाड़ी (express train) प्लेटफार्म नंबर 2 पर सिग्नल नहीं मिलने पर खड़ी हो गई।

मेष, कर्क, कन्या, धनु और वृच्चिक के लिए शानदार होगा नवंबर महीना

जिसे देख पटवारी ने सोचा कि मेरी गाड़ी आ गई है यह सोचकर खड़ी हुई कोयला रैक के नीचे से निकलने लगे इसी बीच ट्रेन आगे बढ़ने लगी और पटवारी चलती ट्रेन की पटरी के बीच में सो गए थे, इस दौरान न्यूवोको सीमेंट कंपनी के निपनिया साइडिंग में कार्यरत राजेंद्र गुप्ता आफिस काम निपटा कर वापस जा रहे थे उन्होंने ये नजारा देख तत्काल निपनिया स्टेशन मास्टर को जानकरी देते हुए गाड़ी रुकवाने के लिए आग्रह किया।

यहां देखिए खौफनाक वायरल वीडियो…सौजन्य THE NEWS MIRROR

इसके बाद station master ने तत्काल वाकी टाकी से बात कर रैक को रुकवाया जब रैक के नीचे से पटवारी बाहर निकले तो प्लेटफार्म में उपस्थित यात्रियों ने राहत की सांस ली, सभी लोगों ने राजेंद्र गुप्ता व स्टेशन मास्टर (station master) की तत्परता की सराहना की, बताया जा रहा है कि पटवारी के ऊपर से 15बोगी गुजरी थी, पर संयोग वश गाड़ी के नीचे कोई लोहा नही लटक रहा था नहीं तो पटवारी की जान भी सकती थी, एक छोटी गलती की वजह से आज बड़ा हादसा हो सकता था पर कहते है न कि जाको रखे सांइयाँ मार सके न कोई।

हमसे जुड़िए…

https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn

https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks

https://webmorcha.com/

Followthislink WhatsApp

https://chat.whatsapp.com/GifNpp6MKWgCY9B5vi7xNe

RELATED ARTICLES

Most Popular

%d bloggers like this: