Saturday, June 3, 2023
Homeछत्तीसगढ़CG शराब घोटाला, अनवर ढेबर, पप्पू ढिल्लन और AP त्रिपाठी आज कोर्ट...

CG शराब घोटाला, अनवर ढेबर, पप्पू ढिल्लन और AP त्रिपाठी आज कोर्ट होंगे पेश

रायपुर। ED अब भी इन सभी को तीसरी बार रिमांड में लेकर पूछताछ करना चाहती है। रायपुर: दिल्ली के बाद अब छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला (liquor scam) सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) का दावा है कि ये घोटाला पूरे 2 हजार करोड़ रुपये का है। दावा ये भी है कि इस घोटाले में छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेता और अफसर भी शामिल हैं।

घोटाले में हैं गिरफ्तार

दो हजार करोड़ के शराब घोटाले (liquor scam) में महापौर के भाई अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, शराब के कारोबारी पप्पू ढिल्लन सहित आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को शराब घोटालों में गिरफ्तार की थी।  इन सभी को ईडी विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में आज पेश करेगी। ईडी अब भी इन सभी को तीसरी बार रिमांड में लेकर पूछताछ करना चाहती है।

छत्तीसगढ़ ट्रक और पिकअप में जबरदस्त टक्कर, 6 की मौत: 20 से अधिक घायल

जानें क्या है दावा?

ईडी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस पूरे घोटाले (liquor scam) की जानकारी दी है. ED का दावा है कि 2019 से 2022 के बीच ‘अकूत भ्रष्टाचार’ हुआ, जिसमें दो हजार करोड़ रुपये की ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के सबूत मिले हैं.  ED ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की गई

जांच में पता चला है कि अनवर ढेबर छत्तीसगढ़ में एक संगठित आपराधिक सिंडिकेट चला रहा है और उसे बड़े-बड़े राजनेताओं और सीनियर अफसरों का सपोर्ट हासिल है. (liquor scam) ED का दावा है कि अनवर ने एक ऐसा नेटवर्क तैयार किया है, जिससे छत्तीसगढ़ में बेचे जाने वाली शराब की हर बोतल पर अवैध वसूली की जाती है.

https://www.facebook.com/webmorcha

RELATED ARTICLES

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: