Homeछत्तीसगढ़CG शराब घोटालेबाज का ऑलीशान होटल Vennington Court अटैच, ED ने अब...

CG शराब घोटालेबाज का ऑलीशान होटल Vennington Court अटैच, ED ने अब तक 180 करोड़ की संपत्ति किया अटैच

रायपुर। ED ने छत्तीसगढ़ के दो हजार करोड़ के शराब घोटाले (liquor scam) मामले में IAS अनिल टूटेजा, अनवर ढेबर, अरूणपति त्रिपाठी, अरविंद सिंह और विकास अग्रवाल की 121.87 करोड़ की 119 संपत्ति अटैच की है। इसमें 14 संपत्ति IAS अनिल टूटेजा की है जिसकी क़ीमत 8.883 करोड़ है। इसमें पहले एजेंसी नें 58 करोड़ की संपत्ति अटैच की थी अर्थात अब तक 180 करोड़ की संपत्ति अटैच हो चुकी है। जिसमें अनवर ढेबर का होटल Vennington Court भी शामिल है.

बतादें कि वही ED की गिरफ्त के बाद अब जेल में मौजूद कारोबारी अनवर ढेबर और त्रिपाठी के बीच हुए चैट की जानकारी निकाली जा रही है। कुछ खुफिया बैठक भी इनके बीच हुई करती थीं। इसमें कारोबारी और कुछ कांग्रेस नेताओं के शामिल होने की चर्चा है। चैट में कोडवर्ड में बात होने की खबर सामने आई है। इसकी जांच ED कर रही है। ED का दावा है कि जेवर एक ही डिस्टिलर के यहां से मिले हैं। इसके अलावा एक आरोपी के घर से 20 लाख रुपए का कैश मिला है। जिसका ED ने दस्तावेजों में उल्लेख किया है।

ED के अधिवक्ता सौरभ पांडे ने अदालत में पिछली बार ये भी कहा था कि अरुणपति (एपी) त्रिपाठी ने पति धर्म भी निभाया। उन्होंने पत्नी के नाम पर कंपनी खड़ी की। इसी कंपनी ने प्रदेश में खपने वाली शराब का होलोग्राम तैयार किया। इसका भुगतान पत्नी के नाम वाली कंपनी को त्रिपाठी ने करवाया।

CG गजब का शराब घोटाला, अफसर ने पत्नी के नाम खड़ी कर दी कंपनी!

RELATED ARTICLES

Most Popular

%d bloggers like this: