कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक खाद्य विभाग के अफसर ने डेढ़ लाख रुपए के मोबाइल के लिए बांध का 21 लाख लीटर पानी खाली करवा दिया। उक्त घटना सामने आने के बाद कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने अफसर को निलंबित कर दिया। इधर, जल संसाधन विभाग के SDO को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इनसे 24 घंटे में जवाब मांगा है।
बता दें, 21 को फूड (खाद्य) इंस्पेक्टर राजेश विश्वास मित्रों के साथ परलकोट बांध गए थे। पार्टी करने के दौरान उनका डेढ़ लाख रुपए का मोबाइल बांध में गिर गया। अगले दिन सुबह आसपास के ग्रामीणों और गोताखोर से मोबाइल की खोज कराई गई, जब नहीं मिला तो, 4 दिनों तक पंप के जरिए बांध का पानी को निकाला। इससे डेढ़ हजार एकड़ खेत की सिंचाई हो सकती थी। इस पूरी मशक्कत के बाद राजेश को मोबाइल मिल गया।
नौतपा: अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ का बदलेगा मौसम, महासमुंद, रायगढ़, बिलासपुर में लू जैसे हालत
शिकायत के बाद सिंचाई अफसर मौके पर पहुंचे और पानी निकालना बंद करवाया, लेकिन तब तक 6 फीट पानी निकल चुका था। यह तकरीबन 21 लाख लीटर होता है। सिंचाई विभाग के SDO आरसी धीवर का कहना है कि उन्हें धोखे में रखकर इतना पानी बहाया गया। इधर फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास दलील दी कि फोन में विभागीय जानकारी थी, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। अब फोन बंद हो गया है।