नारायणपुर। कुत्ता की वफादारी किसी से छूपी नहीं है। आए दिन कुत्ते की अनकही स्टोरी सुनने को मिलता है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कुत्ता की वफादारी से मालिक की जान बच गई। जानकारी के अनुसार, ग्रामीण भालू हमले में घायल हो गया, बताया जा रहा है, अपने दो कुत्तों के साथ जंगल लकड़ी लाने गया था तभी खून के प्यासे 3 भालुओं ने अचानक उसपर हमला कर दिया. तभी वफादार कुत्ते भालुओं से भीड़ गए और अपने मालिक की जान बचाई.

घटना के बाद परिजनों ने घायल को प्राथमिक हॉस्पीटल छोटेडोंगर लाया. जहां उसका उपचार जारी है. जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से लगभग 60 KM दूर मुशनार गांव की ये घटना है. ग्रामीण बिजलू राम कश्यप उम्र 28 वर्ष जंगल में अपने वफादार दो कुत्तों के साथ जंगल में बांस के लिए गया हुआ था. तभी अचानक तीन भालुओं ने उसपर हमला कर दिया. अपने मालिक को भालुओं के बीच घिरा हुआ देखकर मालिक को हमले से बचाने के लिए दोनों कुत्ते भालुओं से भिड़ गए और किसी तरह अपने मालिक को शिकार बनने से बचा लिया. लेकिन भालुओं क इस हमले से ग्रामीण बिजलू राम बुरी तरह घायल हो गया. जिसे परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर में भर्ती कराया है. फिलहाल ग्रामीण खतरे से बाहर है और उसका उपचार जारी है.
सिंधु सभ्यता का अंत पर सबसे बड़ा खुलासा, 200 साल तक ऐसा क्या हुआ जिसे ना सह पाए लोग