Homeज्योतिष/धर्म/व्रत/त्योहारChandra Grahan 2023: जानें ग्रहण का आप पर कैसा होगा असर, जानें...

Chandra Grahan 2023: जानें ग्रहण का आप पर कैसा होगा असर, जानें क्या लगेगा सूतक!

Chandra Grahan 2023: इस साल का पहला चंद्र ग्रहण आज लगने वाला है. बुध पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण लगने का यह दुर्लभ योग 130 साल बाद बन रहा है. Lunar Eclipse सभी लोगों में उत्सुकता है कि इस चंद्र ग्रहण का असर किन-किन राशियों पर पड़ेगा. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक आज चंद्र ग्रहण से 4 राशियों के जातकों पर संकट के बादल छा सकते हैं. ऐसे में उन्हें अलर्ट रहने की बहुत जरूरत है. Chandra Grahan 2023 ग्रहण के दुष्प्रभावों से बाहर निकलने के लिए आज विशेष उपाय करने की जरूरत है, जिके बाद संकट के ये बादल छंट जाएंगे.

इस समय होगा पहला चंद्र ग्रहण

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार भारत में यह चंद्र ग्रहण (First Chandra Grahan 2023) आज रात 8 बजकर 44 मिनट से शुरू हो जाएगा. इसके बाद आधी रात यानी 6 मई को तड़के 1 बजकर 1 मिनट को इसका समापान होगा. इस ग्रहण का सबसे ज्यादा असर रात 10 बजकर 52 मिनट पर दिखाई देगा, जब चंद्रमा काफी हद तक अदृश्य दिखाई देगा.

भारत में दिखाई देगा चंद्र ग्रहण?

धार्मिक विद्वानों के अनुसार आज लगने वाला साल का पहला चंद्रग्रहण (First Chandra Grahan 2023) असल में एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा. जिसमें चांद धूल भरी आंधी के रूप में नजर आएगा. खगोल शास्त्रियों के मुताबिक यह चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. हालांकि इसकी छाया का असर देश में जरूर दिखाई देगा. कह सकते हैं कि यह एक उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा, जिसका एक अलग ज्योतिषीय महत्व होगा.

चंद्र ग्रहण की अवधि?

इस चंद्रग्रहण की अवधि कुल 4 घंटे 18 मिनट की रहने वाली है। 8 बजकर 44 मिनट से चंद्रग्रहण शुरू होगा और रात के 1 बजकर 2 मिनट तक चंद्रग्रहण रहेगा।

भारत में चंद्र ग्रहण कब है? सूतक काल का समय कब से कब तक

5 मई को लगने जा रहे चंद्रग्रहण ऐसा चंद्रग्रहण है जिसमें चंद्रमा का कोई भी भाग कटा हुआ दिखाई नहीं देगा। इसलिए इसे चंद्रग्रहण न कहकर उपछाया चंद्रग्रहण कहा जा रहा है। उपछाया चंद्रग्रहण को लेकर शास्त्रों में बताया गया है कि इसमें चंद्रमा का पथ केवल मलिन होता है यानी चंद्रमा की रंग मलिन हो जाता है। (Chandra Grahan 2023) लेकिन, चंद्रमा कटता हुआ दृश्य नहीं होता है इसलिए इसमें सूतक का विचार नहीं करना होता है। यही वजह है कि 5 मई के चंद्रग्रहण में सूतक काल का विचार नहीं किया जाएगा।

कहां-कहां दिखाई देगा चंद्रग्रहण?

भारत में यह उपछाया चंद्रग्रहण दिखाई देगा। भारत के अलावा यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, प्रशांत महासागर, अटलांटिक, महासागर, हिंद महासागर, नॉर्थ पोल पर दृश्य होगा।

जानें आपके राशि पर असर

मिथुन

राशि वालों को चंद्र ग्रहण शुभ फल देने वाला है. परिवार में कुछ अच्छी खबरें सुनने मिल सकती हैं लेकिन जल्दबाजी से बचना होगा. कहा जाता है कि आर्थिक पक्ष मजबूत हो सकता है. इस दिन उनका किसी से मनमुटाव हो सकता है इसलिए शांति से काम लेने से ही बात बनेगी.

सिंह

इस राशि के लोग जिस भी कार्य को करेंगे उसमें सफलता प्राप्त होगी. धन प्राप्ति के योग है. निवेश करने से बहुत ज्यादा लाभ प्राप्त हो सकता है. कहीं से खुशखबरी मिलने के आसार बन रहे हैं और परिवार वालों के साथ बिगड़े हुए संबंध भी सुधर सकते हैं. अगर मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी. धैर्य से काम लें.

मकर

इस राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत होगी. गया हुआ धन वापस मिलेगा. करोड़पति बनने के योग हैं. मेहनत करने से सफलता हासिल होगी. इस राशि के जातकों को धन प्राप्ति होगी. लंबे समय से नौकरी ढूंढ रहे लोगों को सफलता हासिल होगी.

कन्या

चंद्र ग्रहण के प्रभाव से कन्या राशि वालों की सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. बिजनेस में जमकर लाभ होगा. करियर में लाभकारी बदलाव देखने को मिलेंगे. नई प्रॉपर्टी खरीदने के योग बन रहे हैं. परिवार में सबकी सेहत अच्छी रहेगी. नौकरी में पदोन्नति प्राप्त हो सकती है.

इन राशियों को रहना होगा सावधान

वृषभ

वालों के लिए चंद्र ग्रहण मध्यम फलदायी होगा। इस दौरान आपके खर्चे बढ़ सकते हैं और मन भी अशांत हो सकता है, जिसकी वजह से मानसिक तनाव हो सकता है। इस समय जल्दबाजी या भावुकता में आकर कोई भी निर्णय ना लें अन्यथा आर्थिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। साथ ही किसी भी तरह के विवाद से बचने की सलाह भी दी जाती है। इस अवधि में परिवार के साथ संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन सकती है और जीवनसाथी के साथ विवाद की आशंका बन रही है। वृषभ राशि वाले इस अवधि में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें।

कर्क राशि

चंद्र ग्रहण आपकी राशि के लिए मिश्रित फलदायी रहेगा। इस दौरान आपके बने बनाए कार्य किसी वजह से अटक सकते हैं, जिसकी वजह से आप काफी भागदौड़ कर सकते हैं। किसी अनजान व्यक्ति के साथ आपका विवाद हो सकता है इसलिए अपने काम से काम रखें और विवादों और चर्चाओं से दूर रहें, इससे आपको काफी नुकसान हो सकता है। इस अवधि में अपनी माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और विशेषज्ञों से सलाह लेकर ही निवेश करें अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है। संतान के विवाह में किसी तरह की अड़चन आ सकती है।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों को लिए चंद्र ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतनी होगी। इस दौरान किसी भी तरह के लेन-देन से बचें अन्यथा आपका धन फंस सकते हैं। इस अवधि में धन संचय करने में भी समस्याएं आ सकती हैं। वहीं छात्रों को भी शिक्षा के क्षेत्र में एकाग्रता की कमी की वजह से परेशानी हो सकती है। अगर आप कहीं बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल उस यात्रा को टाल दें और अपनी सेहत का भी ध्यान रखें। साथ ही वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतें। कन्या राशि वाले नौकरीपेशा जातकों को इस अवधि में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

वृश्चिक राशि

चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि वालों की कुछ परेशानियां बढ़ा सकता है। इस दौरान किसी राजनीतिक चर्चा से दूर रहें और धार्मिक कार्यों में मन लगाएं। नौकरी व व्यापार करने वालों को धन संबंधित समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए किसी भी तरह की बिजनस डील करते समय अधिक सतर्कता बरतें और अपने कार्यों पर ध्यान दें। इस अवधि में मित्रों को कोई भी गुप्त बात बताने से बचें अन्यथा आपको ही समस्या हो सकती है। भाई-बहनों के साथ किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है। इस अवधि में आपके अंदर असुरक्षा की भावना जन्म ले सकती है इसलिए आप थोड़ा सहनशीलता बनाए रखें।

बाकी राशियों पर मिलाजुला असर रहने वाला है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

%d bloggers like this: