– शनिवार की रात केसिंगा रेलवे स्टेशन में इंजन बदलने के समय हुआ यह हादसा
7 अप्रैल की रात अहमदाबाद से पुरी जा रही ट्रेन बिना इंजन ही तीन किमी चलने लगी. ट्रेन में हजारों यात्री सवार थे। यह हादसा उस समय हुई जब बोगियों में इंजन जोड़ा जा रहा था.
– दो बार हल्के झटके लगे और जब तीसरी बार इंजिन लगते समय झटका लगा तो यात्रियों से भरी करीब 22 बोगियों की ये ट्रेन वगैर इंजन के ही दौड़ने लगी।
– हालांकि इस घटना में कोई जान माल की हानि नहीं हुई। लेकिन बताया जा रहा है कि ट्रेन में सवार लोग सुझबुझ नहीं दिखाते तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.
18 से 20 किमी तक दौड़ती रही 
– ट्रेन क्रमांक 18406 अहमदाबाद-पूरी एक्सप्रेस टिटिलागढ़ स्टेशन से वगैर इंजिन के विपरित दिशा केसिंगा की और करीब 18 से 20 किलोमीटर तक लुढ़क गई.
– ट्रेन में सवार यात्रियों ने घटना की सूचना डीआरएम सहित विभागीय अफसरों को दी.
यात्रियों ने ट्रेन के चक्के में पत्थर डालकर रोका
अफसरों ने यात्रियों से कहा कहा कि केसिंगा के बाद थोड़ी ऊंचाई पर (अप ग्रेड) पर जैसे ही गाड़ी रुके यात्रीगण पटरी पर गिट्टी रख कर चक्के को जाम कर दें.
– यात्रियों ने ऐसा ही किया जिससे गाड़ी को रोकने में सफलता मिली. http://यह भी पढ़े
– वगैर इंजिन की ये गाड़ी तीन मर्तबा आगे – पीछे फुटबाल की तरह करीब 18 से 19 K.M तक लुढ़कती रही.
– एक बड़ी दुर्घटना की आंशका से रेल यात्रियों के साथ रेल अधिकारियों के भी होश उड़ गए थे.
– हालाँकि रेल अधिकारियों की तत्परता व यात्रियों की सूझ बूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया.
– टिटिलागढ़ स्टेशन पर जब ट्रेन को वापस लाया गया तो यात्री काफी गुस्से में थे और दोषी व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग कर रहे थे