एशिया कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बड़ा फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान आगा की कप्तानी वाली टीम ने आज होने वाला अपना आखिरी ग्रुप मैच UAE के खिलाफ न खेलने का निर्णय लिया है। इस कदम के बाद टूर्नामेंट की स्थिति पूरी तरह बदल जाएगी क्योंकि पाकिस्तान के बाहर होते ही UAE सीधे सुपर-4 में जगह बना लेगा। लेकिन, अभी ताजा खबर के अनुसार पाकिस्तान हां या न की स्थिति में है। बताया जा रहा पाकिस्तान की टीम स्टेडियम पहुंच गई है। हांलाकि खेल होगा या नहीं अभी संस्पेंस बरकरार है। अगर मैच हुआ भी तो लेट शुरूहोगी।
सस्पेंस बरकरार
इधर, अभी तक के स्थिति में हां या न की स्थिति में पाकिस्तान है। अभी अभी पाक की टीम स्टेडियम के लिए निकली है, हालांकि अगला कदम क्या होगा देखना होगा। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान: PCB जिद से पीछे हटा, होटल से रवाना होने का मिला आदेश, खेला जाएगा मुकाबला। अभी भी पाक टीम के खेलने पर सस्पेंस बरकरार है.
दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के बाद विवाद शुरू हुआ था। आरोप है कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इस घटना को पाकिस्तान मीडिया और PCB ने राजनीतिक रंग देते हुए मैच रेफरी एंडी पायकॉफ्ट (Andy Pycroft) को हटाने की मांग की। उनका कहना था कि रेफरी ने भारत के पक्ष में फैसले दिए।

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने PCB की यह मांग ठुकरा दी। इसके बाद पाकिस्तान ने UAE के खिलाफ मुकाबले से हटने का ऐलान कर दिया। माना जा रहा है कि यह निर्णय भावनात्मक दबाव में लिया गया है, लेकिन इसका सीधा नुकसान पाकिस्तान टीम को ही होगा।
अब अंक तालिका में UAE को फायदा मिलेगा और वह सुपर-4 चरण में पहुंच जाएगी। क्रिकेट प्रशंसकों का मानना है कि पाकिस्तान का यह कदम खेल भावना के विपरीत है और इससे उसकी अपनी प्रतिष्ठा को भी धक्का पहुंचा है।



















