छत्तीसगढ़, यहां 5 साल में बने 5 सरपंच, जानें दिलचस्प मामला

सरपंच

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के देवभोग ब्लॉक के सुदूर गांव मुंगिया यहां 5 साल में 5 सरपंच बने, अब यहां फिर से चुनाव की बारी है। इस दिलचस्प घटना कहें या फिर इस पंचायत की नियति यहां विकास के नाम पर जीरों है।

बता दें, ग्राम पंचायत मुंगिया में आज भी कच्ची सड़क है, जहां पर गली में पानी बहता रहता है। दरअसल, यहां निर्वाचित सरपंच गजेन्द्र मांझी ने अपने साल भर के कार्यकाल में ही अनियमितताओं का ऐसा गदर मचाया कि हटाना पड़ा.

छत्तीसगढ़, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आज

उनकी जगह जिस पंच को प्रभार दिया गया, वह भी वे भी अलग-अलग आरोपों में पद से हटाए जाते रहे. सरपंच की कुर्सी दौड़ में 5 साल तक लगातार जारी रही. बहरहाल, गांव का विकास अधर में लटक गया. पांच साल तक भुगतने के बाद अब ग्रामीण आने वाले चुनाव में सोच-समझ कर मतदान करने की बात कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें...

Edit Template