छत्तीसगढ़: प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंजाम! बांध में कूदा प्रेमी जोड़ा, युवक बचा – युवती लापता

छत्तीसगढ़: प्रेम प्रसंग का खौफनाक अंजाम! बांध में कूदा प्रेमी जोड़ा, युवक बचा – युवती लापता

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां युवक-युवती ने राताखार एनीकट डेम से छलांग लगा दी। हादसे में युवक तो टापू में फंसकर बच गया, लेकिन युवती अब तक लापता है। घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर युवक को बचाने की कोशिश करते दिख रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, युवक-युवती ने 25 फीट ऊंचाई से डेम में छलांग लगाई। इस दौरान युवक टापू में फंस गया जबकि युवती पानी के तेज बहाव में बह गई। युवक की बाइक डेम के ऊपर खड़ी मिली। मछुआरों ने युवक को टापू में फंसा देखा तो तुरंत पुलिस और 112 को सूचना दी।

Chhattisgarh: A love affair ends in horror! A man jumps into a dam.
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में प्रेम प्रसंग

पुलिस की बहादुरी

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता और दो अन्य पुलिसकर्मी नदी में कूद गए। हालांकि चंद्रकांत गुप्ता खुद तेज बहाव में फंसकर बाल-बाल बचे, उनकी जान साथी पुलिसकर्मी ने ट्यूब फेंककर बचाई।

हालात बिगड़ते देख नगर सेना और डीडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। करीब 5 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

युवक ने सुनाई पूरी कहानी

युवक ने अपना नाम राहुल नामदेव, निवासी काशी नगर बताया। उसने कहा कि वह शीलू त्रिपाठी (22 वर्ष), निवासी एमपी नगर अटल आवास से बेहद प्यार करता था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन युवती के घरवाले तैयार नहीं थे।

राहुल ने बताया –

“मेरे घरवाले मान गए थे, लेकिन उसके घर वाले तैयार नहीं थे। कल मैं उसके घर भी गया था और उसकी मां से कहा था कि मैं आपकी बेटी से प्यार करता हूं। शायद घरवालों ने उसे डांटा होगा। सुबह जब हम मिले तो उसने अचानक कहा – अब मर जाते हैं। फिर हमने डेम से छलांग लगा दी।”

युवती की तलाश जारी

युवती शीलू त्रिपाठी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही है।

रेस्क्यू में शामिल रहे पुलिसकर्मी

इस अभियान में कोतवाली थाना की पेट्रोलिंग टीम के आरक्षक –

  • संदीप टंडन (872)

  • रामधन पटेल (529)

  • चंद्रकांत गुप्ता (685)

  • सुनील सिंह (590)

  • आलोक पांडे (519)

  • डायल 112 से आरक्षक प्यारेलाल भारद्वाज (833)

  • ड्राइवर पटेल

ने अहम भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की बहादुरी की सराहना की।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]