छत्तीसगढ़: रिश्वतखोर बाबुओं को ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

छत्तीसगढ़: रिश्वतखोर बाबुओं को ACB ने रंगे हाथों पकड़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीम ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय बालोद में पदस्थ दो बाबुओं को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी सहायक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत हैं।

जानकारी के अनुसार, आरोपी युगल किशोर साहू और सुरेंद्र कुमार सोनकर ने CMHO कार्यालय के वाहन चालक मुकेश कुमार यादव से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। प्रार्थी ने इसकी शिकायत एसीबी रायपुर में दर्ज कराई थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका डिमोशन कर चौकीदार पद पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में पदस्थ किया गया था, जिसके खिलाफ उसने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट से स्टे मिलने के बाद जब वह पुनः वाहन चालक पद पर बहाल हुआ, तो सर्विस बुक सत्यापन और एरियर निकालने के नाम पर दोनों बाबुओं ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

बताया गया कि दोनों आरोपी पहले ही 20 हजार रुपए एडवांस के रूप में ले चुके थे, और बाकी 30 हजार रुपए गुरुवार को देने के लिए कहा गया था। एसीबी की टीम ने शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप की योजना बनाई।

जैसे ही आरोपी बाबू प्रार्थी से 15-15 हजार रुपए (कुल 30 हजार) ले रहे थे, टीम ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आगे की जांच एसीबी की टीम कर रही है।


🖋️ एडिटर – दिलीप शर्मा, छत्तीसगढ़
📞 7879592500
🌐 WebMorcha.com

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]