छत्तीसगढ़: नक्सल मोर्चे पर तैनात BSF जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

छत्तीसगढ़: नक्सल मोर्चे पर तैनात BSF जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर मौत

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से एक दुखद घटना सामने आई है। नक्सल मोर्चे पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना सोनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत होरादी बीएसएफ कैंप की बताई जा रही है।

नारायणपुर एसपी रॉबिंसन गुड़िया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


उत्तर प्रदेश का रहने वाला था जवान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक जवान का नाम सचिन कुमार है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी था। वह लंबे समय से नक्सल मोर्चे पर ड्यूटी कर रहा था और वर्तमान में नारायणपुर जिले के होरादी बीएसएफ कैंप में पदस्थ था।

छत्तीसगढ़ में पलायन का दौर जारी, रायपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे सैकड़ों श्रमिक


मौके पर पहुंची पुलिस, मर्ग कायम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्ग कायम किया गया। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के साथ-साथ बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।


साथी जवानों से पूछताछ जारी

पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त टीम जवान के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे अन्य कर्मियों से पूछताछ कर रही है। आत्महत्या के पीछे मानसिक तनाव, पारिवारिक कारण या ड्यूटी से जुड़ा कोई दबाव था या नहीं, इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।


यह घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात जवानों की मानसिक स्थिति, तनाव और चुनौतियों को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करती है।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]