रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का विरोध सोशल मीडिया में ट्वीट कर जाहिर किया है। कांग्रेस ने ट्वीट पूछा है कि ये JP नड्डा कौन है? बतादें कि इससे पहले Rahul गांधी ने पूछा था कि ये JP नड्डा कौन हैं? दरअसल, राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर किसानों को भड़काने के आरोप BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा की निंदा की थी। उन्होंने कहा कि JP नड्डा कौन हैं और मुझे उनकी बात का जवाब क्यों देना चाहिए। क्या वह मेरे प्रोफेसर हैं? मैं उन्हें नहीं, देश को जवाब दूंगा।
ये कौन है? pic.twitter.com/40gnkRI8VR
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 19, 2021
दिल्ली ठंड और कोहरे का आलम जारी: तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस के पास
इससे पहले JP नड्डा ने Rahul गांधी के खिलाफ एक के बाद एक कई ट्वीट किए थे. अपने पहले ट्वीट में JP नड्डा ने कहा था कि अब जब Rahul गांधी अपनी मासिक छुट्टी से लौट आए हैं, तो मैं उनसे कुछ सवाल करना चाहूंगा। मुझे उम्मीद है कि वह आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब देंगे।