दुर्ग। परिजनों की सहमति के बिना हुए प्रेम विवाह का जश्न हादसे में बदल गया। दुर्ग में एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले में छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दुर्ग के डिपरापारा निवासी पूजा साहू और तिलक साहू ने परिवार की सहमति के बिना विवाह किया था। शादी के जश्न के दौरान तिलक साहू के दोस्तों लब्बू, दादू, राजा यादव और सनी का विवाद पूजा साहू के मौसेरे भाई नीरज ठाकुर से हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने नीरज को लाठी-डंडे से पीट दिया, जिससे नीरज गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मामले में छह आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
परिजनों की प्रतिक्रिया:
युवती के विवाह से नाराज परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि युवती के घर से भागने के बाद उन्होंने थाने में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। युवती के परिजनों ने बीती रात कोतवाली थाने में विरोध दर्ज कराया।
धनतेरस 2025: सोना 3,200 रुपये महंगा, चांदी 7,000 रुपये सस्ती