रायपुर। छत्तीसगढ़ BJP ने प्रत्याशियों की सूची तय कर ली है। इसमें कई तरह के प्रयोग भी किए गए हैं। नए चेहरों को शामिल किया जा रहा है। अभी करीब 50 नामों पर मुहर लग चुकी है। इसमें राजनांदगांव से डा. रमन सिंह, लोरमी से अरुण साव, धरसीवां से अनुज शर्मा और बसना से संपत अग्रवाल का नाम लगभग तय माना जा रहा है।
रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नई दिल्ली में हुई। जिसमें PM नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह शामिल थे। बैठक में छत्तीसगढ़ से अरुण साव डॉक्टर रमन सिंह नारायण चंदेल जैसे नेता शरीक हुए ।
केंद्रीय नेतृत्व को तस्वीर के साथ दिखाया बायोडाटा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब नाम तय किए जा रहे थे तो केंद्रीय नेताओं को प्रत्याशियों की तस्वीर दिखाई गई। उनका पूरा बायोडाटा दिखाया गया। उनकी छवि के बारे में जानकारी दी गई। समाज में उनका कितना असर है, इसके इस बारे में भी बताया गया। क्यों वह जीतने वाले कैंडिडेट साबित हो सकते हैं, इसके हर पहलू को राष्ट्रीय नेताओं को समझाया गया।
01 october Ravivaar Ank Jyotish: जानें आपका लकी नंबर और शुभ कलर क्या होगा
इन सीटों पर उम्मीदवार लगभग तय
विधानसभा सीट संभावित प्रत्याशी
नारायणपुर केदार कश्यप
जांजगीर नारायण चंदेल
बिल्हा धरमलाल कौशिक
बिलासपुर अमर अग्रवाल
मस्तूरी कृष्णमूर्ति बांधी
तखतपुर धर्मजीत सिंह
धरसीवा अनुज शर्मा
बसना संपत अग्रवाल
राजनांदगांव डॉ. रमन सिंह
कुरूद अजय चंद्राकर
रायपुर दक्षिण बृजमोहन अग्रवाल
आरंग खुशवंत साहेब
रायपुर पश्चिम राजेश मूणत
रायपुर उत्तर पुरंदर मिश्रा
रायपुर ग्रामीण मोतीलाल साहू
भिलाई नगर प्रेम प्रकाश पांडेय
लोरमी अरुण साव
ननकी राम कंवर लड़ेंगे चुनाव