होम

छत्तीसगढ़ मजदूरों को निशुल्क भरपेट मिलेगा भोजन, सभी दाल भात केंद्रों को दोबारा होगी प्रारंभ

webmorcha.com

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लाखों श्रमिकों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार अब सभी दाल भात केंद्रों को दोबारा शुरू करेगी। इसके मुताबिक, अब मजदूरों को निशुल्क भरपेट खाना मिलेगा। बता दें कि पहले मजदूरों को 5 रुपए का भुगतान करना होता था। लेकिन, अब इन्हे निशुल्क भरपेट खाना मिलेगा।

उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने बताया, कि सरकार प्रति प्लेट 52 रुपए का भुगतान कर रही है। अब मजदूरों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। मंत्री लखन लाल देवांगन कहा, कि कांग्रेस सरकार में योजना में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सरकार के समय प्रति मजदुर ₹15 भुगतान होता था, जिसे भूपेश सरकार ने बढ़ाकर 52 रुपए किया, फिर भी अधिकांश केंद्रो में मजदूरों को खाना नहीं मिला। इस कारण से अब ये निर्णय लिया गया है। अब जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

जवान अरविंद एक्का की शहादत को CM ने किया नमन, बोलें, नक्सलियों के विरुद्ध लड़ाई दृढ़ता से जारी रहेगी

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...