जांजगीर-चांपा। जिले के बलौदा विकासखंड के लेवई गांव स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में एक महिला हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंचने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक, 19 सितंबर को हेडमास्टर हीरा पोर्ते (45 वर्ष) नशे की हालत में स्कूल आईं। यहां उन्होंने मिड डे मील मंगवाया, लेकिन वह इतनी नशे में थीं कि टेबल पर पैर रखकर सो गईं और खाना बिखर गया। इस दौरान बच्चे छुट्टी समझकर घर चले गए।
ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें हेडमास्टर अजीब हरकतें करती और बड़बड़ाते हुए कभी हिंदी तो कभी अंग्रेजी बोलती नजर आईं। वीडियो में उनके जेब में रोटी रखी हुई भी दिखाई दी।
ग्रामीणों का कहना है कि महिला हेडमास्टर कई दिनों से शराब पीकर स्कूल आती थीं, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। इसको लेकर पहले भी शिकायतें की गई थीं।
घटना के बाद जांच में दोषी पाए जाने पर हीरा पोर्ते को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
परिजनों ने बताया कि हेडमास्टर के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और परिवार ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन वह नहीं मानीं।
हमसे संपर्क करें
https://www.facebook.com/webmorcha
https://www.instagram.com/webmorcha/



















