होम

छत्तीसगढ़ प्रेम विवाह करना पड़ा भारी, ग्रामीणों ने हुक्का-पानी किया बंद, इस परिवार से बात करने पर रखा गया है जुर्माना

webmorchga.com

महासमुंद. कोमाखान। आधुनिक दुनिया में दकियानुसी विचार के कारण आज भी लोगों को जिल्लतभरी जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ रहा है। कुछ ऐसा की नजारा महासमुंद जिले के बागबाहरा तहसील अंतर्गत धौराभाठा गांव में देखने को मिला है। यहां एक परिवार को गांव वालों ने हुक्का पानी बंद कर दिया है। इस परिवार का कसूर इतना था कि बेटे ने अंन्तरजातीय विवाह कर लिया है। दिलचस्प तो इस बात का है कि इस विवाह में न लड़की पक्ष के न ही लड़के पक्ष के माता-पिता को किसी तरह का एतराज है।

लेकिन, गांव के कुछ दकियानुसी सोच के लोगों ने परिवार पर भारी-भरकम जुर्माना ठोक दिया है। जुर्माना नहीं पटा पाने की स्थिति में परिवार का हुक्का-पानी बंद कर दिया गया है। यहीं नहीं इस परिवार के साथ कोई बात भी नही करेगा। अगर बात करते पकड़े गए तो इसके लिए अलग जुर्माना का प्राव्धान रखा गया है।

प्रेमी जोड़ों का आर्य समाज में हुआ विवाह

वेदराम यादव पिता बिसाहूराम और प्रभा पिता प्रेमसिंग का विवाह 3 फरवरी 2024 को रायपुर राजधानी के आर्य समाज में रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। इसके बाद 6 फरवरी को कोमाखान थाना पहुंचकर विवाह करने संबंधी जानकारी देने के साथ प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया। पुलिस ने दोनों पक्ष को समझा-बुझाकर आपसी समझौता भी करवाया।

गांव के कुछ लोगों को नहीं पचा ये बात

विवाह के बाद दोनों प्रेमी जोड़ी का माता-पिता ने आरती उतार घर में प्रवेश तो दिला दिया। लेकिन, ये सब बात गांव के कुछ लोगों को पच नहीं पाया। बीते बुधवार 21 फरवरी को गांव वालों ने पंचायत बुलाई, जहां पर जुर्माना के तौर पर गांव में 50 हजार रुपए जमा करने को कहा। लेकिन,परिवार 50 हजार देने में अक्षमता जाहिर कि तो इन्हें गांव से छोड़ने का फरमान जारी कर दिया। स्थिति ये है कि इनके घर गांव के कोई नहीं जाएगा, गांव के कोई भी दुकानदार इन्हें राशन समान नहीं देगा, कोई भी इनसे बोलचाल नहीं रखेगा। अब जरा सोचिए गांव के बीच गली में मौजूद परिवार वालों को कैसे दिन गुजारना पड़ रहा होगा?

पुलिस ने कहा- सबूत लाओं

उक्त पीडि़त परिवार ने बताया कि गांव में छोड़ने के बाद कोमाखान पुलिस में इसकी जानकारी देने गए थे। पुलिस ने आवेदन नहीं लिए। पुलिस का कहना है कि गांव में हुक्का-पानी बंद कर दिए हैं इसके सबूत क्या है। परिवार ने बताया कि गांव के कुछ दबंगों के सामने सब चुप हैं, ऐसे में गांव से छोड़ने का सबूत देना हमारे लिए मुश्किल है।

गांव के इनके खिलाफ परिवार ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

पीड़ित परिवार ने बताया कि गांव के रामेश्वर, बाबूलाल, छेदूलाल, अजोंर सिंह, भैयाराम, नरसिंग, लहुरसिंग द्वारा लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है।

CG दर्दनाक, खड़ी महिला पर ट्रक पलटा, शव के चीथड़े उड़े

यहां देखें पीड़ित परिवार का वीडियो…

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...