रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम का मिजाज बदला हुआ है। गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। राजधानी रायपुर में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और मौसम खुशनुमा बना रहा।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसको लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
किन जिलों में अलर्ट?
मौसम विभाग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, आज इन जिलों में भारी बारिश हो सकती है:
रायपुर
सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर
धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद
बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा
जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और दुर्ग
पिछले 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। कई जिलों में शाम के समय अचानक मौसम बदला और तेज़ बारिश भी देखने को मिली।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान सतर्क रहें। नदी-नालों और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें।जहल