छत्तीसगढ़: अब नहीं रहेगी बारिश की कमी, आज से फिर सक्रिय होगा मानसून

छत्तीसगढ़: अब नहीं रहेगी बारिश की कमी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते एक सप्ताह से मानसून की गतिविधियों में विराम के चलते गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर रखा था। किसानों की चिंता भी लगातार बढ़ रही थी क्योंकि खेतों में समय पर नमी नहीं मिल पा रही थी। लेकिन अब मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों और किसानों के लिए राहतभरी खबर दी है।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब एक बार फिर मानसून सक्रिय होने जा रहा है। आज से उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट:
मौसम विभाग ने बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेन्द्रगढ़ और जशपुर जैसे जिलों के लिए भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। साथ ही, अगले पांच दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला रहेगा और तेज हवाओं व बारिश की संभावना बनी हुई है।

किसानों को मिलेगा लाभ:
लंबे इंतजार के बाद हो रही बारिश से खेती-किसानी को नई ऊर्जा मिलेगी। खेतों की मिट्टी में नमी बढ़ेगी जिससे बुवाई और फसलों के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ बनेंगी। विशेषज्ञों के अनुसार, यह बारिश किसानों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकती है।

उमस से भी मिलेगी राहत:
बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को भीषण उमस और गर्मी से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें...

Edit Template