रायपुर। पुलिस ने करोड़ो रुपए की धोखाधड़ी करने वाला पेंटल टेक्नोलाजी इंडिपेन्टेड TV का डायरेक्टर अंतर्राज्यीय आरोपी विवेक प्रकाश को गिरफ्तार किया है. Police ने बताया कि प्रार्थिया प्रीति सिंगल मुंदडा ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके द्वारा छत्तीसगढ़ में जोनल डिस्ट्रीब्यूटरशीप प्राप्त किये जाने हेतु पेंटल टेक्नोलाजी इंडिपेन्टेड TV कंपनी के हेड अतुल मिश्रा, विवेक प्रकाश व अजय राठौर सहित 1-2 डायरेक्टरों से संपर्क करने पर उनके द्वारा प्रार्थिया को प्रलोभन देने पर प्रार्थिया द्वारा मार्च
2019तक 15 करोड 44 लाख रुपए की राशि कंपनी के एकाउंट नंबर पेंटल टेक्नोलाजी नोबल बैंक 1001014002415 इंडिपेन्टेड TV एच.डी.एफ.सी बैंक एकाउंट नंबर 50200032045531 पेंटल टेक्नोलांजी पंजाब नेशनल बैंक एकाउंट नंबर 2726005500000801 में अलग – अलग दिनांक व किश्तों में इस प्रलोभन में जमा की गई कि 500 चैनलांे का प्रकाशन सहित संपूर्ण छ0ग0 से रिटेलर के रूप में कमीशन की राशि प्राप्त होगी जो प्रति माह लाखों में होगी। उनके द्वारा लिये गये इस प्रलोभन पर प्रार्थिया 16 करोड रुपए की राशि जमा कर दी।
जिसे कंपनी द्वारा पूर्णतः हडप कर लिया गया और संपूर्ण चैनलों का प्रसारण राशि प्रदाय कर लिये जाने के उपरांत भी बंद कर दिया गया है। जिससे प्रार्थिया सहित भारत में हजारो बेरोजगारों से इसी तरह राशि प्राप्त कर संपूर्ण राशि गबन कर प्रसारण बंद कर दिया गया। जिस पर पेंटल कंपनी के डायरेक्टर विवेक प्रकाश एवं अन्य के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 24/20 धारा 420, 34भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।