छत्तीसगढ़: शराब में सुहागा मिलाने से दो युवकों की मौत, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

Chhattisgarh: Two youths died after mixing borax in alcohol.

जांजगीर चांपा: शराब पीने से दो युवकों की मौत का मामला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के अनुसार, शराब कोचिया भोला टंडन उर्फ सुरेंद्र टंडन और उसका चचेरा भाई अनिल टंडन शराब में सुहागा (Borax) मिलाकर सूरज यादव और मनोज कश्यप को बेच चुके थे। दोनों युवकों ने शराब पीने के बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

एसपी के मुताबिक, सुरेंद्र टंडन ने रोज विवाद करने वाले दोनों युवकों से परेशान होकर हत्या की साजिश रची। आरोपियों के कब्जे से सुहागा और शराब बरामद किया गया है।

घटना की जानकारी:
15 सितंबर को सूरज यादव और मनोज कश्यप सुबह करीब 7 बजे शराब खरीदने गए थे। उन्होंने शराब का चखना खरीदकर वहीं पी। इसके तुरंत बाद उनकी तबियत बिगड़ गई और उन्हें राधा कृष्ण अस्पताल सारंगढ़ ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

पुलिस जांच:
थाना बिर्रा में मर्ग कायम कर जांच की गई। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, परिजनों और गवाहों के बयान लिए और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी सुरेंद्र टंडन और अनिल टंडन को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया।

सुहागा क्या है:
सुहागा एक रासायनिक पदार्थ है, जिसे अंग्रेज़ी में Borax कहते हैं। यह सफेद क्रिस्टल जैसा दिखता है और आमतौर पर कपड़े धोने, धातु साफ करने, ग्लास/सिरेमिक बनाने और आयुर्वेदिक दवाओं में इस्तेमाल होता है।
शराब में मिलाने पर यह जहरीला बन जाता है, जिससे लीवर, किडनी और आंत पर गंभीर असर पड़ता है।

गिरफ्तार आरोपी
Chhattisgarh: Two youths died after mixing borax in alcohol.

गिरफ्तार आरोपी:

  • भोला टंडन उर्फ सुरेंद्र टंडन, उम्र 25 साल, निवासी करही, थाना बिर्रा।

  • अनिल टंडन, उम्र 35 साल, निवासी करही, थाना बिर्रा।

ये भी पढ़ें...

[wpr-template id="218"]