होम

छत्तीसगढ़ इन जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी, अगले तीन दिन भारी

webmorcha

रायपुर। छत्तीसगढ़  (Chhattisgarh) में आज से मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग ने 3 दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार, ओडिशा (Odisha) तट पर एक निम्न दाब का क्षेत्र है और वहां चक्रवाती सिस्टम भी है। इसके असर से राज्य में आज से मानसूनी गतिविधियां शुरू होंगी। जशपुर और रायगढ़ जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जानें कैसा रहेगा अगले 24 घंटे

इन जिलों के लिए भारी बारिश का yellow alert

20 सितम्बर – जशपुर, रायगढ़

21 सितम्बर – सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर

इन जिले में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, पेण्ड्रा, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर।

जानें क्या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ

मौसम विशेषज्ञ HP चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तटीय पश्चिम बंगाल- उड़ीसा तट के ऊपर है। इसके साथ ही उपरी हवा का चक्रवात 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तर ओडिशा और दक्षिण झारखंड की ओर अगले दो दिनों में पहुंचने की संभावना है। इस सिस्टम के असर से प्रदेश में कई जगहों पर बारिश की संभावना है जबकि एक-दो जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जगहों में आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है, जिनमें सरगुजा संभाग के जिले शामिल हैं।

Aaj ka Ank Jyotish 20 सितबंर बुधवार आपका लकी नंबर और शुभ कलर

https://www.facebook.com/webmorcha

ये भी पढ़ें...

Verified by MonsterInsights