महासमुंद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की. जिसका संकुल केंद्र तुमगांव के सभी विद्यालयों में रेडियो और दूरदर्शन के माध्यम से बच्चों को सीधा प्रसारण दिखाया और सुनाया गया. हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की 114वीं जयंती है. पीएम मोदी ने इस मौके पर सभी को नेशनल स्पोर्ट्स डे की अनेक-अनेक शुभकामनाएं दी आज के दिन फिट इंडिया मूवमेंट जैसा पहल लॉन्च कर हेल्दी इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है जिससे बच्चों युवाओं को फीट रहने की नई प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का ये दिन हमारे उन युवा खिलाड़ियों को बधाई देने का भी है,
http://डीएलएड और डीएड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित
जो निरंतर दुनिया के मंच पर तिरंगे की शान को नई बुलंदी दे रहे हैं. साथ ही बैडमिंटन हो, टेनिस हो, एथलेटिक्स हो, बॉक्सिंग हो, कुश्ती हो या फिर दूसरे खेल, हमारे खिलाड़ी हमारी उम्मीदों और आकांक्षाओं को नए पंख लगा रहे हैं बच्चों ने पूरा प्रसारण बहुत ध्यान से सुना और देखा और स्वस्थ रहने फीट रहने हेतु संकल्प लिया. आज का यह प्रसारण संकुल के तुमगांव,गोपालपुर,पिरदा, परसाडीह, गुरूडीह, बेलटूकरी़,अमावस,गाड़ाघाट में सुनाने और दिखाने की विशेष व्यवस्था संकुल समन्वयक आशीष साहू के मार्गदर्शन में शिक्षकों द्वारा की गई थी. जिसमें ग्रामवासियों का भी सहयोग रहा.
http://टमाटर से है कई रोगों का उपचार, जानिए क्यों हेल्थ के लिए है यह वरदान
[wds id=”1″]
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks
https://webmorcha.com/category/my-village-my-city/
9617341438, 7879592500, 8871342716, 7804033123