महासमुंद। सिरपुर अंचल के कमारडेरा व आदिवासियों को वनाधिकार पट्टा मिले सकें, इसके लिए विधायक डा. विमल चोपड़ा, भारतीय जनता किसान मजदुर संघ के सिरपुर मंडल अध्यक्ष रमाकांत ध्रुव, महामंत्री अजयमंगल ध्रुव, लाला निषाद, कुबेर, निषाद, मनोहर ध्रुव के संयुक्त नेतृत्व में मंगलवार को सिरपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के कमारडेरा से आए हुए लोगों ने विधायक निवास से कलेक्टेड तक रैली निकाल कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
http://शौचालय निर्माण में करोड़ों की गड़बड़ी लेकिन जांच नहीं, ग्रामीण प्रशासन का लगा रहे चक्कर
विधायक डा. विमल चोपड़ा ने कहा कि हमें अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना चाहिए आज 2013 से लगातार आवेदन करते आ रहे हैं, लेकिन वनाधिकार पट्टा के लिए पात्र होते हुए भी पांच साल में हम लोगों को पट्टा नही मिला है। मेरे द्वारा भी कई बार लिखित रूप में लोगों से प्राप्त आवेदनों को एसडीएम कार्यालय भेजा गया है। जिस पर कार्रवाई त्वरित नही हो रही है। डा. चोपड़ा ने कहा कि शासन के नियमानुसार कार्रवाई होगी तो आवश्यक रूप से इन गरीब लोगों को पट्टा मिल जाएगा।

लेकिन अधिकारी लोगों ने इसमें सक्रियता नही दिखाई। उन्होने कहा कि सक्रियता से गरीब आदिवासियों को पट्टा देने का मन बना लिया जाए तो कुछ दिनों में ही पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित कर पट्टा दिया जा सकता है। लेकिन इसके लिए प्रशासन उदासीन बना हुआ है।
जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
कमारडेरा बच्चें, युवा, बुजुर्ग एवं महिला, पुरूष सभी लोग रैली में भाग लिया व जमकर नारे बाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां पुलिस ने आांदोलनकारियो को कलेक्टेड अंदर जाने से रोक दिया इसके बाद पुलिस व आंदोलनकारियों के बीच धक्का मुक्कि पश्चात विधायक डा. विमल चोपड़ा के साथ कमारडेरा के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर से भेंट कर ज्ञापन देते हुए वनाधिकार पट्टे के लिए चर्चा की।
http://रायगढ़ के लेक्चरर ने सड़कों की व्यथा को लेकर सुंदर कविता लिख डाली, पढ़िए उन्हीं की जुबानी
15 दिनों में कार्रवाई करने का आश्वान दिया

कलेक्टर ने बताया कि मेरे पास अभी तक सिरपुर क्षेत्र के किसी भी गांव से वनाधिकार पट्टा के लिए आवेदन नही आया है। जिस पर विधायक डा. चोपड़ा ने पूर्व में दिये गये ज्ञापन की काॅपी देते हुए कहा कि तय समय सीमा में इसकी जांच कराएं। जिस पर कलेक्टर ने उपस्थित एसडीएम को 15 दिन के अंदर ग्राम सिरपुर, पीढ़ी, पासीद एवं चुहरी के कमारडेरा के लोगो द्वारा काबिज जमीन की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही साथ में विधायक डा. चोपड़ा द्वार पूर्व में दिये गये बिरबिरा, गुरूडीह व अन्य ग्रामों के वनाधिकार पट्टा संबंधि भी जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही।
http://सड़क की एक बानगी तस्वीर में यहां भी देखिए: मुख्य सड़क ही बदहाल, ये कैसी विकास
रैली में शामिल हुए ग्रामीण
आंदोलन में प्रमुख रूप से पार्षद महेन्द्र जैन, शोंभा शर्मा, अरविंद प्रहरे, राजू चंद्राकर, शेखर जलक्षत्री, मोहन साहू, जितेन्द्र साहू, हनिष बग्गा, रमाकांत धु्रव, लाला निषाद, अजय मंगल धु्रव, कुबेर निषाद, तोषण सेन, मेंघनाथ साहू, विक्की गुरूदत्त, बजीर अरोरा, गोल्डी उपवेजा, मोनू जोशी, यशवंत साहू, अमर सिंग धु्रव, भरत खत्री, अमरू वनवासी,
संतराम, मंशा, चंद्रासिंह, संतोष, चैनसिंग, शंकरदेव सिंह, सेवकराम, मानसिंग, सविता, लीला बाई, शांति बाई, पान बाई, झूनी बाई, भूनेश्वरी, सुकवंतीन, दुखियाबाई, सोनबती, ललिता बाई, केवरा बाई, कंशराम, धु्रव, राजकुमार धु्रव, कमलेश्वर धु्रव, नोहर धु्रव, नीलकंठ, हीरामन, जयराम, ज्ञानसिंग, जगदीश कमार, संतराम कमार सहित ग्राम सिरपुर, चुहरी, पासिद एवं पीढ़ी से कमारडेरा के लोगो ने उपस्थित रहे।