महासमुंद। विधायक डा. विमल चोपड़ा ने नगर पालिका की जल व्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए सोमवार को नगर पालिका के बीआर साहू व जल प्रभारी विजय श्रीवास्तव को विधायक कार्यालय तलब कर नगर वासियों को कुछ दिनों से मिल रही गंदे पानी पर संज्ञान लिया। इस दौरान विधायक डा. चोपड़ा ने कहा कि शहर में जल व्यवस्था और फिल्टर प्लांट कि व्यवस्था को भगवान भरोसे पड़े रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि फिल्टर प्लांट मे पूरी अव्यवस्था छाई हुई है।
http://रायगढ़ के लेक्चरर ने सड़कों की व्यथा को लेकर सुंदर कविता लिख डाली, पढ़िए उन्हीं की जुबानी
- दो पम्प के भरोसे पूरा शहर है अभी पांच टंकी को महानदी के पानी से भरा जा रहा है।
- जबकि होना यह चाहिए की शहर की सातो टंकियों को महानदी के पानी से भरना चाहिए।
- उन्होने नया रावणभांठा स्थित पानी टंकी को भी महानदी से जोड़ने की बात कही है।
- जिससे उसे भरने के लिए बोर की आवश्यकता नही पड़ेगी।
http://गड्ढा with selify. बागबाहरा का वह 10 नजारा, इसे देखने से ही लगता कि छग में कितना विकास हुआ
एक पंप हुआ फेल तो शहर में मच जाएगी त्राही
- उन्होने नगर पालिका से आये हुए लोगों से कहा कि 11 करोड़ की लागत से जो पाइप लाइन बिछना है।
- और इंटकेवेल और फिल्टर प्लांट में जो पम्प लगने है, उनको तत्काल लगवाएं
- अन्य कि स्थिति में फिल्टर प्लांट का एक भी पम्प फेल हुआ तो शहर में पानी के लिए त्राही बच जाएगी।
- वैसे भी नगर वासियों में पेय जल को लेकर भारी आक्रोश है।
http://धनु राशि के जातक जोखिम व जमानत में न पड़े, पढ़िए आज का राशिफल
- एन एच द्वारा जो शहर के मध्य से गुजरने वाली सड़क है उसके चैड़ी करण में पाइप लाइन प्रभावित होंगे।
- जिसके लिए भी प्लानिंग की आवश्यकता है उसमें 4 करोड़ रुपए नेशनल हाइवे द्वारा पाइप लाइन के लिए रखा गया है।
- जिस पर योजना बनाकर ही काम करने का निर्देश दिया।
- उन्होने कहा कि डिस्ट्री ब्यूसन लाइन को नाली के इस तरफ और राईजिंग लाइन के दूसरी तरफ लागने कहा
- जिससे नाली का गंदा पानी घरों में नही जाएगा।
http://किसान के फार्म हाउस के पास चल रहा था जुआं, 11 लोगों से 57 हजार रुपए पुलिस ने किए जब्त
सीएमओं के मुख्यालय पर नहीं रहने से नराजगी
डा. चोपड़ा ने कहा कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी का मुख्यालय में नही होने से बहुत से काम प्रभावित होते है कई छोटी बड़ी समस्या का निराकरण समय पर नही हो पाता है।
उन्होने कहा कि 28 जुलाई को दोपहर 2 बजें मुख्य नगर पालिका व नपा परिसद के लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ शहर में चल रहें निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया जाएगा।