Thursday, June 1, 2023
Homeकोमाखानतीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर सीएम रमन सिंह, पार्टी अध्यक्ष से हुई...

तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर सीएम रमन सिंह, पार्टी अध्यक्ष से हुई मुलाकात : आगामी चुनाव को लेकर हुई अहम चर्चा


रायपुर। तीन दिवसीय दौरे पर सीएम रमन सिंह दिल्ली पहुचे। इस दौरे को आगामी चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है. वही रमन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से देर शाम मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री, अमित शाह के छत्तीसगढ़ प्रवास के साथ-साथ चुनावी रणनीती और सांगठनिक क्रियाकलापों के मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

मिली जानकारी के अनुसार इसी महीने अमित शाह एक दिवसीय दौरे 22 अगस्त को रायपुर आना है। जहां वो अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, साथ ही चुनावी तैयारी के मद्देनजर शीर्ष नेताओं से अहम चर्चा भी करेंगे।

अल्का ने कहा खेल से स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का होता है निवास, खेल का आयोजन प्रशंसनीय
मुख्यमंत्री तीन दिनों तक दिल्ली प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ रात्री भोजन का कार्यक्रम भी है, लिहाजा इस बैठक में चुनावी मसलों पर चर्चा के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्र में जीत की तैयारी को लेकर भी चर्चा की जायेगी।

वहीं कुछ मंत्रियों से भी मुख्यमंत्री रमन सिंह चर्चा करेंगे और छत्तीसगढ़ में संचालित योजनाओं के मद्देनजर उनसे चर्चा की जायेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: