Thursday, June 1, 2023
Homeकोमाखान25 करोड़ की लागत  बनी कन्वेंशन सेंटर का आज लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री...

25 करोड़ की लागत  बनी कन्वेंशन सेंटर का आज लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह 

रायपुर.  मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज 17 जुलाई को नया रायपुर के सेक्टर 23 स्थित डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे। उल्लेखनीय है कि इस विशाल भवन का निर्माण प्रदेश सरकार के वाणिज्य और उद्योग विभाग के उपक्रम छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम (सीएसआईडीसी) द्वारा लगभग 25 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है।

;यहां पढ़े: http://बिजली व्यवस्था चरमराई, लोगों में गुस्सा, कांग्रेस नेता अमरजीत ने कहा सैय्या भए कोतवाल तो डर काहे का

750 सीटों के अत्याधुनिक ऑडिटोरियम

http://12 करोड़ की लागत से लोहराकोट में बनेगा मॉडल कॉलेज रूपकुमारी की एक और बड़ी सौगात

नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में 750 सीटों के अत्याधुनिक ऑडिटोरियम और पांच सेमीनार हॉल सहित लगभग 20 हजार वर्गफीट में निर्मित प्रदर्शनी हॉल भी शामिल है।

http://पढ़िए: आज का सटिक राशिफल: वृष राशि वाले जातक आज वाणी पर रखे नियंत्रण

यह कन्वेंशन सेंटर समय-समय पर निवेशकों और उद्यमियों के सम्मेलन आदि के आयोजन की दृष्टि से काफी उपयोगी होगा।

यहां पढें: http://27-28 जुलाई को शताब्‍दी का सबसे लंबा संपूर्ण चन्‍द्रग्रहण मंगल और सूर्य एक दूसरे के आमने–सामने होंगे

प्रदेश के कई मंत्री होंगे शामिल

लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री उद्योगों के साथ संवाद के लिए आयोजित सत्र ‘सोच उन्नति की, सोच छत्तीसगढ़ की’ (थिंक प्रोग्रेस, थिंक छत्तीसगढ़) का भी शुभारंभ करेंगे।

http://शौचालय निर्माण में करोड़ों की गड़बड़ी, हितग्राही की राशि डकार लिए सरपंच-सचिव और अफसर

समारोह में वाणिज्य और उद्योग मंत्री  अमर अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष  छगनलाल मूंदड़ा और अभनपुर क्षेत्र के विधायक धनेन्द्र साहू विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

यहां पढ़े: http://हल जोतता हुआ किसान चिन्ह से जोगी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव मैदान में होंगे

यहां पर पढ़िए: http://29 जुलाई को रायपुर में निः शुल्क राष्ट्रीय सामुहिक विधवा पुनर्विवाह का आयोजन, कर सकते हैं पंजीयन

http://विधायक डा. चोपड़ा ने कहा शासन के नियंत्रण से निकल चुका है प्रशासन, सचिव को लिखा पत्र

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: