महासमुन्द। सीएम भूपेश बघेल का 28 अगस्त को महासमुंद आगमन हो रहा है। अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 27 प्रतिशत करने पर सीएम श्री बघेल का सम्मान किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करने के ऐतिहासिक फैसला लिया गया है। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताने के साथ ही पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा सम्मान किया जाएगा। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री श्री बघेल का आगमन 28 अगस्त को हाईस्कूल मैदान महासमुंद में हो रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने जोरशोर से तैयारी की जा रही है। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा है कि जब से छत्तीसगढ़ मे कांग्रेस की सरकार आयी है, तब से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल सभी वर्गो के हितों का ख्याल रखते हुए जनहित में लगातार फैसला ले रही है।
यहां पढ़ें : http://VIDEO : नेहा कक्कड़ के टिकटॉक वीडियो की धूम, अपने ही गाने पर दिए जबरदस्त एक्सप्रेशन
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में आधी से अधिक आबादी पिछड़ा वर्ग की है। ऐसे में पिछड़े वर्ग की मांगों को वर्तमान सरकार ने गंभीरता दिखाई है। पूर्व में पिछड़े वर्ग के आरक्षण को बढ़ाने को लेकर पिछड़ा वर्ग द्वारा लगातार विभिन्न माध्यमों से मांग की जाती रही है, लेकिन पूर्ववर्ती भाजपा की सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया। वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार के आते ही यहां के बहुसंख्यक पिछड़े वर्ग के भावनाओं एवं मांग का सम्मान करते हुए जनसंख्या के आधार पर 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा की गई। जिससे पिछड़े वर्ग के लोगों में उत्साह एवं खुशी का माहौल है। विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महासमुंद आगमन पर आभार जताने के साथ ही मुख्यमंत्री का सम्मान किया जाएगा।
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks