रायपुर: छत्तीसगढ़ में तकरीबन सभी स्कूल कॉलेज खुल गए हैं। अब कोरोना संक्रमण को लेकर सोशल मीडिया में फेक न्यूज की भरमार है। जो शासन-प्रशासन के लिए सरदर्द बन गई है।
वहीं इस ट्वीट के कुछ देर बाद सीएमओ छतीसगढ़ के ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट आया जिसमें राजनांदगांव और रायपुर स्कूल में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद लॉकडाउन करने का वायरल फोटो सोशल मीडिया में जारी हुआ जिसे सीएमओ छतीसगढ़ ने पूरी तरह से फेक बताया है।
🔒 की खबर पूरी तरह फर्जी है। #FakeNews pic.twitter.com/ZYXSESMSCn
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) February 23, 2021
वहीं विपक्षी दलों ने भी सरकार पर स्कूल खोल जाने को लेकर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। कुछ देर पहले भाजपा ने एक अखवार कटिंग को लेकर ट्ववीट कर कहा है कि… जी, आपने बिना पूरी तैयारियों के स्कूलों को खोल बच्चों की जान से खिलवाड़ किया है। आपकी लापरवाही से तो ऐसा लगता है कि आपको देश के भविष्य कहे जाने वाले नन्हें बच्चों की कोई परवाह ही नहीं है। “सुरक्षा में फेल हर बार, लापरवाह और पत्थर दिल भूपेश सरकार”
.@bhupeshbaghel जी, आपने बिना पूरी तैयारियों के स्कूलों को खोल बच्चों की जान से खिलवाड़ किया है। आपकी लापरवाही से तो ऐसा लगता है कि आपको देश के भविष्य कहे जाने वाले नन्हें बच्चों की कोई परवाह ही नहीं है।
"सुरक्षा में फेल हर बार, लापरवाह और पत्थर दिल भूपेश सरकार" pic.twitter.com/j1iDYM1BMF
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) February 23, 2021