नई दिल्ली. एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है। एक व्यक्ति अपने घर आए कुरियर खोला तो उसमें कोबरा सांप निकल आया। बतादें कि एएनआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। मयूरभंज जिले के रायरंगपुर में अपने घर में कुरियर अनपैक करते उसमें कोबरा सांप निकल गया। इसके बाद में वन विभाग द्वारा सांप को बचाया गया और जंगल में छोड़ दिया गया।
http://बाइक सवार बाप-बेटी को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही दोनों की मौत
जानिए क्या है कोबरा सांप
किंग कोबरा एक लंबे माप और बड़े आकार का सांप है. संभवत: यह धरती पर पाए जाने वाले सभी सांपों में सबसे डरावना सांप है. किंग कोबरा अपने आकार और जानलेवा डंक के लिए जाना जाता है. इस अद्वितीय सांप की कुछ खासियत हैं जैसे कि इसकी अलग तरह की आवाज, घोंसला बनाने की कला और एक अद्वितीय रंग और आकार जो कि इसे अन्य सांपों से अलग मुकाम में स्थान दिलाता है. किंग कोबरा दुनिया का सबसे लम्बा ज़हरीला सांप है : किंग कोबरा दक्षिणी एशिया और दक्षिण-पूर्वी एशिया (भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, मलेशिया, इंडोनेशिया आदि) में पाया जाता है. आमतौर पर 10 फ़ीट से लेकर 13 फ़ीट तक लम्बा होता है लेकिन कभी-2 इससे ज्यादा लम्बा भी पाया जाता है.
http://एक मां मोबाइल के चक्कर में अपने मासूम को आटो में छोड़ दिया, देखिए हैरान कर देने वाली वीडियो
#WATCH A man found a Cobra snake inside a courier parcel while unpacking it in his house at Rairangpur in Mayurbhanj district. The snake was later rescued by the forest department & released in the wild. (24-08)#Odisha pic.twitter.com/4VLOxujxqg
— ANI (@ANI) August 26, 2019
http://बाइक सवार बाप-बेटी को कार ने मारी टक्कर, मौके पर ही दोनों की मौत
https://www.facebook.com/?ref=tn_tnmn
https://www.facebook.com/webmorcha/?ref=bookmarks