Cobra Snake Video: दुनिया में लाखों जीव पाए जाते हैं. उनमें से कई जीव शाकाहारी तो कुछ मांसाहारी होते हैं. कई जीव ऐसे होते हैं, जिन्हें देखते ही इंसान डर के मारे कांपने लगता है. इनमें से ऐसा ही एक जानवर सांप है. रेंगकर चलने वाले इस जीव की कई सारी प्रजातियां हैं. इन्हीं में से एक प्रजाति कोबरा सांप(Cobra) की है, जिसे सभी सांपों में बहुत जहरीला माना जाता है. अगर किसी को रास्ते में कोबरा(Cobra) सांप फन फैलाए दिख जाए तो उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम होना स्वभाविक है. लेकिन एक युवक ने कोबरा के साथ कुछ ऐसा काम किया कि उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ गया.
रास्ते में फन फैलाए खड़ा था कोबरा
Social Media पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Cobra Snake Viral Video) हो रहा है,
जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. Video में दिख रहा है कि कच्चे रास्ते में एक कोबरा सांप अपना फन फैलाए खड़ा है. उसके सामने 2 युवक गाड़ी से बाहर आकर खड़े हैं. उनमें से एक युवक के हाथ में राफइफल है. वह उस हथियार की मदद से सांप पर 2 बार फायर करता है लेकिन उसका निशाना चूक जाता है. इससे भड़का कोबरा तेजी से दोनों युवकों की झपटता है, जिसके बाद दोनों युवक डर की वजह से चिल्लाते नजर आते हैं. इसके साथ ही Video खत्म हो जाता है.
Don't bring a gun to a cobra fight! 🐍 pic.twitter.com/qGshAWdjHu
— Instant Karma (@Instantregretss) December 16, 2022
वीडियो ने Social Media पर मचाई सनसनी
यह Video कुल 10 सेकंड है. इसे सोशल मीडिया Instant Karma नाम के हैंडल से जारी किया गया है.
यह वीडियो (Cobra Snake Viral Video) कब बनाया गया, इसकी तो जानकारी नहीं है
Snake Yawn: आपने कभी सांप का ऐसा भयानक रूप, देखा नहीं होगा आंखों पर विश्वास
लेकिन इसे 16 दिसंबर को Social Media पर पोस्ट किया गया था.
इस Video में दिख रहे दृश्य रोंगटे खड़े करने वाले हैं.
Video Share करते हुए ट्विटर हैंडल पर लिखा गया- कोबरा से लड़ाई में बंदूक किसी काम की नहीं!
अब तक मिल चुके हैं लाखों व्यूज
इस हैरतअंगेज Video (Cobra Snake Viral Video) को अब तक लाखों व्यूज
और करीब 5 हजार लाइक्स मिल चुके हैं. इंटरनेटर यूजर इस Video पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ‘इसे कहते हैं कर्मों का फल तुरंत मिलना.’ दूसरे Video ने अपना कमेंट किया,
‘बंदूक से कोबरा से जंग नहीं जीती जा सकती. उसके लिए लाठी ही सबसे बड़ा हथियार है.’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कार सवारों को आखिरकर जंगल में कोबरा से पंगा लेने की क्या जरूरत थी. अब भुगतो.’