कोमाखान से बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट: सीमावर्ती ओडिशा क्षेत्र में लगातार ओडिशा की शराब छग में खपाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। पुलिस लगातार सीमा क्षेत्र में नजर बनाए हुए है। शुक्रवार को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि भारी मात्रा में स्कूटी से शराब एक व्यक्ति द्वारा छग में खपाने ले जा रहा है।
यहां पर पढ़ें: http://अवैध शराब बंद हो पिथौरा पुलिस का अभियान यहां लगातार हो रही कार्रवाई
- पुलिस चारों तरफ सूचना तंत्र बढ़ाते हुए खुफिया नजर रखी हुई थी।
- तभी शार्टकट रास्ते सोनामूंदी बंधापार होते हुए कोमाखान राजाबाड़ा के तरफ से स्कूटी में शराब डालकर आ रहा था।
- पुलिस ने रंगे हाथ युवक को पकड़कर उसके कब्जे से 70 लीटर ओडिशा ब्रांड की शराब जब्त कर गिरफ्तार किया है।
http://पुराने गोल्डन गोवा जैसे ही बाहर निकला पुलिस ने मारी रेड
आरोपी ओडिशा का रहने वाला
पुलिस के अनुसार ओडिशा खोपेतरा के रहने वाले राजा जगत पिता स्व उदय जगत (25) ख़रीयार रोड से शराब भरकर काले रंग की स्कूटी में सफेद कलर के बोरी में 350 नग ओडिशा ब्रांड जेब्रा छाप कुल 70 लीटर कीमती 17 हजार 500 रुपए को परिवहन कर रहा था।
http://घोड़ारी में भारी मात्रा में पुलिस ने जब्त किया शराब
बताया गया की इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच और कोमाखान पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर आरोपी युवक को पकड़ा है।
- बतादें कि जब से छग में शराब को सरकार बेचने का फैसला लिया है, तब से गांवों में शराब की अवैध बिक्री पर कंट्रोल हुआ है,
- लेकिन सीमावर्ती क्षेत्रों में अभी बेधड़क शराब की बिक्री हो रही है।
- लगातार पुलिस कार्रवाई होने से शराब बेचने वाले लोग अब इस धंधा को छोड़ रहे है।
यहां पढ़े: http://युवती की मिली लाश, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
http://सरकारी अस्पताल में जब प्रसुता घंटों तड़फती रही
http://एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या