महासमुंद। कोमाखान गांव में दो कारोबारी पुराने लेनदेन को लेकर आपस में लड़ भिड़े। स्थिति यह निर्मित हुई कि इस लड़ाई में उनके परिजन भी उतर आए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। कोमाखान पुलिस ने घटना की गंभीरता को देेखते हुए दोनों पक्षों का काउंटर रिपोर्ट दर्ज कर विवेेचना में लिया है।
पढ़िए पुलिस दर्ज रिपोर्ट
पहला रिपोर्ट:
मैं ललित जैन ग्राम कोमाखान में रहता हूं बेकरी का किराना दुकान चलाता हूं। अबीर अग्रवाल से मेरा पैसे का लेनदेन का मामला है, जिसे बार-बार मांगने के बाद भी देने का नाम नही लेता था। दिनांक 25/07/18 को रात्रि करीबन 09:00 बजे मेरे घर के पास अबीर अग्रवाल खड़ा था जिसे देखकर मैने पैसा मांगा तो अबीर अग्रवाल ने तुझे जो करना है कर ले मैं पैसा नही दूंगा बोला।
http://मेरा नाम क्यो नहीं है प्रधानमंत्री आवास में, भड़के आरोपी ने सचिव पर तलवार से किया हमला
थप्पड़ मारकर पहुंचाया चोट
उसी बात पर हम दोनों में बहस हो गई उसके बाद दोनों अपने अपने घर चले गए। दिनांक 28/07/18 को करीबन शाम 05:00 बजे उसी बात को लेकर अबीर अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल और अजय अग्रवाल तीनों मेरे दुकान के सामने आए और मुझे बोले कि तु अपने दुकान के सामने डण्डा को क्यों रखता है, कहने पर मै बोला गाय बैल भगाने के लिये रखा हूं, उतने में तीनों मिलकर मेरे दुकान के सामने मुझे मां बहन की गंदी गंदी अश्लील गाली गुप्तार करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ थप्पड़ से मारपीट किए है। मारपीट करने से मेरे बांये हाथ के अंगूठा के उपर एवं गर्दन के पास दर्द हो रहा है । घटना को मेरी मां बिन्दा बाई जैन, सुनील जैन, जेठमल जैन देखे हैं । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये, रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है।
http://वृश्चिक राशि के जातक जमानत में न पड़े, धनु राशि के जातक के लिए आज का दिन अच्छा संभव
दूसरे पक्ष ने भी किया रिपोर्ट
मैं अबीर अग्रवाल ग्राम कोमाखान वार्ड नंबर 12 में रहता हूं मेरा कृषि सेवा केन्द्र का दुकान है । दिनांक 25/07/18 को रात करीबन 09:00 बजे मैं अपने दोस्त पीयुष जैन और आकाश जैन के साथ बस स्टैण्ड से अपने घर की ओर पैदल आ रहे थे। उसी समय खेमराज सोनी के घर के पास ललित जैन मिला जिन्होने मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार करते हुये बोला कि तु मेरा पैसा क्यों नही दे रहा है।
तब मैं बोला कि तुम्हार किस चीज का पैसा दूं, तुम्हारे साथ मेरा कोई लेनदेन नही है बोला तो मुझे गाली देने लगा तब मैं अपने बड़े भाई अक्षत अग्रवाल को बुलाकर लाया जिन्होने ललित जैन के बड़े भाई नरेन्द्र जैन को बुलाकर अपने भाई ललित जैन को समझाने के लिए बोले । उसके बाद भी गाली गुप्तार करते हुये ललित जैन ने मेरे बड़े भाई अक्षत के साथ हाथा पाई किया।
आरोपी लोहे का राड़ लेेकर घुमता था
उसके बाद झगड़ा शांत होने के बाद दोनों अपने अपने घर चले गए। उसी बात को लेकर ललित जैन रंजिश रखा हुआ था और अपने साथ लोहे का राड लेकर हमेशा घुमता था।
जिसको दिनांक 28/07/2018 को करीबन शाम 05:00 बजे ललित जैन के बड़े भाई नरेन्द्र जैन को अपने भाई को समझाने के लिये बोलने मेरे पिताजी अजय अग्रवाल ललित जैन के दुकान के पास गये तो मेरे पिता जी अजय अग्रवाल के साथ ललित जैन गाली गलौच करने लगा।
http://सरकारी साइकिल में ब्रेक तो छोड़िए साहब, टायर में बिना हवा ही हितग्राही के जिम्मे
गाली गलौच को सुनकर हम दोनों भाई गए तो हम दोनो भाई को भी ललित जैन ने अपने दुकान के सामने मां बहन की गंदी गंदी गाली गुप्तार कर मेरे साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा।
http://एक फोन लगाइए आपके घर पहुंच जाएंगे पौधे, पढ़िए कलेक्टर, एसपी और सीईओं ने किया शुभारंभ
मारपीट को मेरे पिता जी अजय अग्रवाल एवं बड़ा भाई अक्षत अग्रवाल छुड़ाए हैं। घटना के समय राजू केशरवानी भी वहां खड़ा था जो घटना को देखा है।
http://हाईटेक निकला अवैध शराब कारोबारी, पुलिस पहुंचने के पहले ही समेटा सामान
ललित जैन के द्वारा मुझे मारपीट करने से मेरे दाहिने हाथ के अंगूठा के उपर एवं बांये हाथ के कंधे में चोंट लगकर दर्द हो रहा है । रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये रिपोर्ट पढकर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है ।