Thursday, June 1, 2023
Homeक्राइमपुलिस तय कर रही चोरी की रकम, परिजन के बयान को मान...

पुलिस तय कर रही चोरी की रकम, परिजन के बयान को मान रही विरोधाभाष, जबकि एक ही रात में तीन जगहों पर हुई थी लाखों की चोरी

महासमुंद। जिस घर में चोरी हुई है, उसे मालूम है कि क्या चोरी हुई और कितना। लेकिन यहां उल्टा है, पुलिस तय कर रही है कि चोरी कितनी हुई है। दरअसल, मालीडीह और गढ़सिवनी में 15 मई की रात तीन जगहों पर बड़ी चोरी की घटना हुई है। तुमगांव पुलिस ने मालीडीह चोरी के मामले में तो परिजन के ही बयान को विरोधाभाष बता दिया था। परिजनों ने बताया कि 3 लाख से भी अधिक जेवरात संदूक में था, लेकिन तुमगांव पुलिस ने चोरी की रकम खुद तय कर एफआईआर में दर्ज किया है। परिजनों कहना है कि आखिर क्यों पुलिस रकम को कम बता रही है, वहीं जाने।

सदमें में हैं परिजन

  • जिस घर में चोरी हुई है, उनका तो जमापूंजी खत्म हो गई है।
  • लेकिन पुलिस ने परिजन के बयान को ही विरोधाभाष बता दिया
  • यहां तक डॉग स्कावयड को बार-बार जहां पर चोरी हुई थी उसी ओर जाना बताया
  • जबकि परिजन बता चुके थे कि परिवार के लोग चोरी होने के बाद संदूक के कपड़े को टच किए थे
  • पुलिस ने यह भी बताया था कि संदूक जिससे ताला तोड़ने की बात कही जा रही है उससे कमरे के दरवाजा व संदूक पर कुछ न कुछ निशान जरूर रहता है।
  • थाना प्रभारी एमएल शुक्ला ने बताया था कि चोरी के संबंध में परिजनों के साथ ही पड़ोसियों के बयान लिए गए हैं। पड़ोसियों के बयान में कोई खास जानकारी नहीं मिली है।
  • वहीं परिजनों के बयान में विरोधाभाष सामने आया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही इस मामले का पटाक्षेप हो जाएगा। लेकिन तीन दिन बीतने के बाद भी अभी तक विवेचना जारी है।
  • इस तरह के बयान आने के बाद परिजन सदमें में हैं।
  • परिजनों का कहना है कि जो जानकारी पुलिस ने मीडिया को दिया उसी को प्रकाशित किया गया, लेकिन उनका पक्ष किसी ने भी नहीं लिया

जिस तरह सराफा कारोबारी टॉका काटते हैं उस तरह पुलिस काट रही टॉका

जानिए क्या था संदूक में… प्रार्थी हितेश चंद्राकर के अनुसार…

  • 10 तोला सोना बाजार भाव – 3 लाख करीब
  • 1 किलो चांदी बाजार भाव -40 हजार
  • कुल राशि 3 लाख 40 हजार

ऐसे पुलिस ने तय किया चोरी

  • सोना लगभग – 70 ग्राम 1 लाख 68 हजार
  • चांदी 1 किलो – 30 हजार रुपए
  • कुल – 1 लाख 98 हजार रुपए

इसी रात यहां भी लाखों की चोरी

  • गढ़सिवनी में सोनकर परिवार के घर आलमारी के लाकर में रखा 2 नग चांदी का करधन झूला लगा हुआ लगभग 500 ग्राम कीमत लगभग 15000 रुपए, 04 नग चांदी का पैर पट्टी वजनी करीब 150 ग्राम कीमती लगभग 12000 रुपए, 03 नग चांदी का करधन लगभग 15 ग्राम कीमती लगभग 1500 रुपए कुल वजनी चांदी के पुरानी इस्तेमाली जेवरात करीब 665 ग्राम कीमती करीबन 28500 रुपए, 02 नग सोने का झुमका लगभग 10 ग्राम कीमती लगभग 20000 रुपए, 02 नग सोने का टाप्स करीबन 07 ग्राम कीमती लगभग 12000 रुपए, 01 नग सोने का अंगूठी 05 ग्राम कीमती लगभग 7000 रुपए, 02 नग सोने का बाली वजनी करीबन 03 ग्राम कीमती लगभग 3000 रुपए, 02 नग मंगलसूत्र लगभग 15 ग्राम कीमती 25000 रुपए, 01 नग सोने का नेकलेस वजनी करीबन 15 ग्राम कीमती करीबन 25000 रुपए, कुल वजनी सोने के पुरानी इस्तेमाली जेवरात लगभग 55 ग्राम कुल कीमती 92000 रुपए एवं 1000 रुपए नकदी, कुल जुमला कीमती 1लाख 21हजार 500 रुपए के सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गया है।

पढ़िए वह पत्र जिसे परिजनों ने लिखा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट खबरें

%d bloggers like this: