महासमुंद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस महासमुंद के मार्गदर्शन में शहर एवं ग्रामीण ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा किसानों के प्रमुख मांग जिनमें, किसानों का कर्ज माफ, सूखे पड़ने के कारण फसल की क्षतिपूर्ति राशि, फसल बीमा की राशि, किसानों के समस्त फसलों को मंडी में समर्थन मूल्य बारहों मास खरीदी, किसानों के धान का समर्थन मूल्य 2100 रुपए तथा बोनस 300 रुपए दिया जावे, नकली बीज एवं नकली खाद बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर दोषियों को गिरफ्तार किया जावे।

यहां पढ़ें: http://सीएम की कृपा सरकारी खजाने से भाजपा कार्यकर्ताओं को स्वच्छानुदान
किसानों के बिजली बिल को पूर्ण माफ करने सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को तहसील कार्यालय महासमुंद का घेराव कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।
यहां पर पढ़ें: https://webmorcha.com/madfiar-aashik-made-the-girl-hostage-in-the-room-police-rescue-issue/http://सिरफिरे आशिक ने युवती को कमरे में बनाया बंधक, छुड़ाने पहुंचे पुलिस पर कैची से हमला
कांग्रेसजन कांग्रेस भवन से झंडे बैनर लेकर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निकले। किसानों के प्रमुख मांगो को लेकर कार्यकर्ताओं ने खुब नारे-बाजी किया। तहसील कार्यालय पहुंच मुख्य गेट को रोक घेराव किए तहसील परिसर में भी कांग्रेसजन प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ लगाकर उग्र प्रदर्शन किया।
यहां पढ़े: http://कल्पेश जी ने कहा मेहनत, सपना, लगन, होगा, होने वाली है ऐसी बाते अब अखवारों के लिए बेमतलब
पूर्व विधायक सहित जिला अध्यक्ष रहे मौजूद
उक्त घेराव कार्यक्रम में पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर जी, जिला अध्यक्ष आलोक चंद्राकर जी, प्रभारी महामंत्री जिला कांग्रेस हरदेव सिंह ढिल्लों जी , जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेंद्र दुबे जी, जिला कांग्रेस प्रवक्ता नानू भाई जी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर सिंह ढिल्लों जी, ग्रामीण अध्यक्ष हुल्लास गिरी गोस्वामी जी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजेन्द्र चंद्राकर जी, कृष्णा चंद्राकर जी,
http://रायपुर के 402 तो महासमुंद के 15 वार्ड के लोग पी रहे दूषित पानी मितानिनों की जांच में खुलासा
मति लता कैलाश चंद्राकर जी, पिछड़ा वर्ग प्रदेश सचिव छन्नु साहु जी, पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सेवन चंद्राकर जी, शहर महामंत्री हार्दिक सोना जी, जिला महामंत्रीगण गौरव चंद्राकर जी शहर प्रवक्ता दुष्यंत होता जी,जिला सचिव विनोद युगर जी, जिला सचिव गोपी पाटकर जी एवं महासमुंद विधानसभा के समस्त कांग्रेस जन और भारी संख्या में किसान भी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अभय सिंह सोनवानी ने दिया।