Haryana Chunav : हरियाणा में BJP लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. कुछ देर बाद जब चुनावी नतीजे सामने आएंगे तो इस पर मुहर लग जाएगी. वहीं, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन की जीत मिलती दिख रही है.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP फिर से जीत का परचम लहराने जा रही है. अब तक के रुझान के मुताबिक, हरियाणा में BJP हैट्रिक लगाने जा रही है. अब से बस कुछ पल बाद हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव रिजल्ट की पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के रुझान आ चुके हैं. हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही है. उधर, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन की सरकार दिख रही है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा की 90-90 सीटें हैं.
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस की हार होती दिख रही है. अब तक के रुझानों में BJP बहुमत पार कर चुकी है. हरियाणा में कांग्रेस की हार के बीच राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस के खेवनहार राहुल गांधी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों की मानें तो विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच राहुल गांधी अभी विदेश दौरे पर हैं. राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी विदेश दौरे पर हैं. हालांकि, अभी तक यह जानकारी नहीं आ पाई है कि वह किस देश के दौरे पर हैं.
दरअसल, अब तक जो नतीजे आए हैं, उसके हिसाब से भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही है. अब तक के नतीजों में भाजपा 52 सीटों पर लीड कर रही है, जबकि कांग्रेस 34 सीट पर आगे है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और वह 49 सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस 35 सीट पर आगे है.